कोरोना अपडेट 9-12-2020: आज 75 कोरोना पॉजिटिव मिले

कोरोना अपडेट 9-12-2020: आज 75 कोरोना पॉजिटिव मिले

कुल संक्रमितों की संख्या 10115

 
कोरोना अपडेट 9-12-2020: आज 75 कोरोना पॉजिटिव मिले
17 कोरोना वारियर्स, 13 क्लोज़ कांटेक्ट, 45 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए
 

उदयपुर 9 दिसंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना भी मौसम के तापमान की तरह घट बढ़ रहा है।  कल 100 ऊपर पॉजिटिव मिले तो आज 100 से कम लेकिन लगातार आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। आज की रिपोर्ट में 75 पॉजिटिव पाए गए है। दिसंबर माह के नौ दिनों में 878 पॉजिटिव मिल चुके है।  नवंबर माह तक 9237 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की बुधवार को 1408 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 1333 नेगेटिव और 75 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 75 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 43 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 11 कोरोना वारियर्स, 7 क्लोज कांटेक्ट तथा 25   नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 32 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 6 कोरोना वारियर्स, 6 क्लोज कांटेक्ट तथा 20 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 17 कोरोना वारियर्स, 13 क्लोज कांटेक्ट तथा 45 नए केस संक्रमित पाए गए है। 

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

गवर्नमेंट क्वॉटर भींडर, थाना, छोटी विरवा सलूम्बर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बलीचा, मीरा नगर भुवाणा, समता नगर सेक्टर 3, एकलिंगगढ़ मिलिट्री कैंप, ESIC हॉस्पिटल, बॉयज हॉस्टल आरएनटी मेडिकल कॉलेज, नीलकंठ होस्पिप्टल के पास भुवाणा, पुलिस क्वार्टर सीसारमा, बसंत विहार माली कॉलोनी,  रामनिवास होटल के पीछे सेक्टर 11, डोरे नगर सेवाश्रम, सेटेलाइट हॉस्पिटल के सामने अम्बामाता, कच्ची बस्ती राम नगर बड़गांव, भदेर बड़गांव, भुवाणा बड़गांव, सुखेदव नगर बेदला, सदर बाजार खेरवाड़ा, छानि खेरवाड़ा, महावीर कॉलोनी खेरवाड़ा, भोईवाड़ा खेरवाड़ा, डबोक मावली, अम्बाबेरी डबोक, सिंहाड़ भींडर, वार्ड न. 17 भिंडर, राणापुरी वल्लभनगर, तालाब रोड सलूम्बर, पुरोहित वाड़ी सलूम्बर, ऋषभदेव प्रॉपर, न्यू भूपालपुरा, RHB कॉलोनी सेक्टर 14, अम्बे कॉलोनी सेक्टर 14, गणेश नगर यूनिवर्सिटी रोड, सेक्टर 9 सवीना, मोती चोहट्टा घंटाघर, गणपति विहार यूनिवर्सिटी रोड, अलका होटल के सामने शास्त्री सर्कल, महावीर अकैडमी स्कूल के सामने गायरियावास, पान बाग़ फतेहपुरा, आदिनाथ नगर ओल्ड फतेहपुरा, स्वास्तिक हाइट्स प्रतापनगर, ज्ञान नगर सेक्टर 4, टीचर्स कॉलोनी अम्बामाता, एसबीआई बैंक के पास न्यू फतेहपुरा, अमृत नमकीन के पास सूरजपोल, दुर्गा कॉलोनी नीमच खेड़ा, राजेंद्र नगर गायरियावास, बड़ा बाजार झाड़ोल, शांति निकेतन अशोक नगर, प्रभात नगर सेक्टर 5, ए वन काम्प्लेक्स मनवा खेड़ा, भाग्यश्री अपार्टमेंट डोरे नगर, यादव कॉलोनी अम्बामामाता, पन्ना विहार कॉलोनी न्यू भूपलापुरा से संक्रमित पाए गए।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 10115 हो गई है। जबकि 9423 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 393 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 587 है। वहीँ 105 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal