उदयपुर ज़िले में कोरोना वैक्सिनेशन का प्रथम ड्राई-रन सफलता पूर्वक संपन्न

उदयपुर ज़िले में कोरोना वैक्सिनेशन का प्रथम ड्राई-रन सफलता पूर्वक संपन्न

74 लाभार्थियों (हेल्थ केयर वर्कर्स) का वैक्सीन ड्राई रन किया गया
 
उदयपुर ज़िले में कोरोना वैक्सिनेशन का प्रथम ड्राई-रन सफलता पूर्वक संपन्न
  • उदयपुर ज़िले में कुल 191 वैक्सिनेशन टीमें गठित
  • हर सत्र स्थल पर प्रत्येक टीम द्वारा एक दिन में 100 कर्मियों को टीका लगाया जायेगा

कोरोना वैक्सीनेशन का प्रथम ड्राई रन आज उदयपुर ज़िले में संपन्न हुआ। वैक्सीनेशन सत्र स्थल पर आज हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीन दिया गया।

जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा, चिकित्सा विभाग के उदयपुर जोन डिरेक्टर  डॉ. ज़ेड.ए. क़ाज़ी, CMHO डॉ. दिनेश खराड़ी, RCHO डॉ. अंकित जैन एवं WHO के SMO डॉ. अक्षय व्यास द्वारा ड्राई रन साइट की विजिट कर जायजा लिया गया।

CMHO डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि उदयपुर में आज ड्राई रन डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल चांदपोल, सी.एच.सी नाई एवं प्राइवेट मेडिकल कॉलेज AIIMS, बेडवास में संपन्न हुआ। प्रत्येक सत्र स्थल पर 25 लाभार्थियों पर ड्राई रन किया गया। कुल 75 लाभार्थियों में से 74 उपस्थित व सी.एच.सी नाई से 1 लाभार्थी रहा।  

उन्होंने बताया कि प्रत्येक वैक्सीनेशन सत्र स्थल पर एक प्रतीक्षा कक्ष एक वैक्सीनेशन कक्ष एवं एक विश्राम कक्ष बनाये गए है। प्रतीक्षा कक्ष में प्रत्येक कुर्सी पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए नंबर अंकित किया गया है। वैक्सीनेशन के लिए पहुँचने वाले स्वास्थ्य कर्मी को ऑनलाइन वेरिफिकेशन के बाद टीका लगाया गया एवं उसके पश्चात 30 मिनट के लिए विश्राम कक्ष में निगरानी हेतु बैठाया गया। वैक्सीनेशन पश्चात किसी भी AEFI हेतु AEFI किट एवं सत्र स्थल पर 2 बैड रिज़र्व रखे गए है।  

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल चांदपोल पर डॉ. लाखन पोसवाल - प्रिंसिपल RNT मेडिकल कॉलेज, MB हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरवाइजर डॉ. आर एल सुमन, डॉ. राहुल जैन - डिप्टी सुपरवाइजर, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल चांदपोल एवं डॉ. संपत कोठार - पीएमओ, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल चांदपोल मौजूद थे।

ज़िले में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के लिए 191 टीम गठित की गई है, जिनमे से 20 टीम रिज़र्व रखी गई है। सभी चिकित्साकर्मियों के साथ पुलिसकर्मी एवं अन्ये सहयोगी स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। हर सत्र स्थल पर प्रत्येक टीम द्वारा एक दिन में 100 कर्मियों को टीका लगाया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal