राज्य में 4 फरवरी से संचालित फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण अभियान के तहत आज उदयपुर जिले में पुलिस विभाग के कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई। पुलिस विभाग के टीकाकरण अभियान की शुरुआत महानिरीक्षक(उदयपुर रेंज) सत्यवीर सिंह द्वारा पहला टीका लगवाकर की गई। उसके बाद उदयपुर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार, एडिशनल एसपी( हेड क्वार्टर) अनंत कुमार, एडिशनल एसपी(शहर) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, डीवाईएसपी( एटीएस) चेतना भाटी ने टीका लगवाकर अभियान को आगे बढ़ाया।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी एवं आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर लाखन पोसवाल ने पुलिस अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।पुलिस महा निरीक्षक श्री सत्यवीर सिंह ने टीकाकरण पश्चात मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना का असर कम पड़ा है।
अब वैक्सीनेशन के द्वारा जल्द ही हम पहले जैसे सामान्य जीवन की ओर आगे बढ़ सकेंगे। लोगों को वैक्सीन के संबंध में किसी भी तरह की भ्रांति नहीं रखनी चाहिए। 16 जनवरी से शुरू हुए इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम में अब तक लाखों स्वास्थ्य कर्मियों को यह टीका लग चुका है और वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि जब कोरोना महामारी अपने चरम पर थी तब प्रदेश के प्रत्येक पुलिस अधिकारी एवं जवान ने निडरता से हर जरूरतमंद व्यक्ति की मदद की एवं कानून व्यवस्था बनाए रखी।
लॉकडाउन के दौरान पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया एवं उनके प्रयासों को जनता द्वारा भी सराहना मिली। उदयपुर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ने कहा कि वे पुलिस बल के साथ-साथ आम जनता से भी अपील करते हैं कि वह इस महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान में अवश्य आगे आएं एवं निसंकोच होकर टीका लगवाए साथ ही अन्य को भी जागरूक करें ताकि हम सब मिलकर जल्द ही इस महामारी पर काबू पा सके।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal