महाराज कुमार विश्वराज सिंह मेवाड़ का राज्याभिषेक समारोह 25 नवंबर को


महाराज कुमार विश्वराज सिंह मेवाड़ का राज्याभिषेक समारोह 25 नवंबर को 

चित्तौड़गढ़ किले में होगा आयोजन 

 
vishwaraj singh mewar

उदयपुर 20 नवंबर 2024। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष बालू सिंह कानावत ने बताया कि चित्तौड़गढ़ किले की पवित्र भूमि पर 25 नवंबर 2024 को प्रातः 10 बजे एक भव्य और पारंपरिक समारोह में महाराज कुमार विश्वराज सिंह मेवाड़ का पगड़ी दस्तूर और एकलिंग दीवान पद हेतु राज्याभिषेक संपन्न होगा। यह अवसर मेवाड़ के क्षत्रिय समाज, उनके मुख्य और उप सामंतों, सोलह और बत्तीस के व समस्त ठिकानेदारों तथा समस्त राजपूत सरदारों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

कानावत के मुताबिक़ स्वर्गीय महाराणा महेंद्र सिंह मेवाड़, जिनके जीवन ने धर्म, त्याग और समर्पण का प्रतीक प्रस्तुत किया, की विरासत को संजोते हुए यह समारोह राजपूत समाज की भावनाओं का प्रतीक बन गया है। समस्त राजपूत समुदाय और 36 कौम इस अवसर पर मेवाड़ के महान महापुरुषों बप्पा रावल, हम्मीर, सांगा, कुम्भा, प्रताप और राज सिंह की गौरवशाली परंपरा को सम्मानित करते हुए महाराज कुमार विश्वराज सिंह को मेवाड़ के राज परिवार के अगले मुखिया और एकलिंग दीवान महाराणा के रूप में अभिषिक्त करना चाहते हैं।

चित्तौड़गढ़ किले का ऐतिहासिक महत्व

चित्तौड़गढ़, जो स्वतंत्रता संग्राम, त्याग, निष्ठा, समर्पण और ‘मरणांतक सम्मान’ के सिद्धांतों का प्रतीक है, इस भव्य अवसर के लिए सर्वोत्तम स्थान है। इस किले की पवित्र मिट्टी, जो भारत के अनगिनत घरों के मंदिरों में स्थान पाती है, अनगिनत बलिदानों और मानवता के उच्चतम मूल्यों का साक्षी रही है। यह समारोह मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास और उसकी आत्मा को जीवंत करने का प्रयास है।

मेवाड़ का राज परिवार सूर्यवंशी क्षत्रिय है, जो भगवान राम के वंशज हैं और इस राजवंश की उत्पत्ति सूर्यदेव से मानी जाती है, जो इस धरती पर जीवन का प्राथमिक प्राकृतिक स्रोत हैं। यह परिवार सदैव अपने मुखिया महाराणा को “एकलिंग दीवान” मानता आया है, यानी भगवान शिव के सेवक और मेवाड़ की समृद्ध विरासत के संरक्षक। 

यह आयोजन भारतीय संस्कृति, परंपरा और शौर्य की जीवंत झलक पेश करेगा। चित्तौड़गढ़ किले में होने वाला यह समारोह भारत की जनता के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए गौरवशाली इतिहास का प्रतीक रहेगा। वर्तमान में महाराज कुमार विश्वराज सिंह मेवाड़ बीजेपी से राजस्थान की नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और उनकी पत्नी महिमा कुमारी मेवाड़ बीजेपी से राजस्थान के राजसमंद संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal