उदयपुर 17 अप्रैल 2023 । ज़िले के कोटड़ा क्षेत्र में बकरियां चराने गए दो चचेरे भाई बहन की तालाब में डूबने से मौत हो गई जिससे पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई।
जानकारी के अनुसार कोटड़ा के वेरा कातरा निवासी मृतका मोदण पिता शिवा उम्र 8 वर्ष एवं कमलेश पिता मकना राम खैर उम्र 8 वर्ष दोनों चचेरे भाई बहन रविवार सुबह घर से बकरियां चराने गुजरात के जंगल में गये हुए थे। जहाँ दोपहर के दौरान साबर वैली तालाब में स्नान करने उतरे की दोनों भाई बहन गहरे पानी में डूब गए और दोनों की मौत हो गई।
जिसके बाद आसपास बकरियां चरा रहे अन्य बच्चों के चिल्लाने पर ग्रामीण व कोटडा पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को तालाब से बाहर निकाला। लेकिन मामला गुजरात सीमा का होने के चलते परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के ही दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal