कोरोना अपडेट 13-6-2021, आज 11 पॉज़िटिव, 1853 नेगेटिव

कोरोना अपडेट 13-6-2021, आज 11 पॉज़िटिव, 1853 नेगेटिव

1 क्लोज़ कांटेक्ट तथा 10 नए केस

 
unlock udaipur, modified lockdown in rajasthan, unlock orders in rajasthan, market in udaipur, udaipur news

कुल संक्रमितों की संख्या 56074

उदयपुर 13 जून 2021। कोरोना की दूसरी लहर का उतार निंतर चल रहा है। जिले में आज कोरोना के 11 पॉज़िटिव मिले। अब तक ज़िले में इस महामारी के शिकार संक्रमितों का आंकड़ा देखते देखते 56 हजार के पार पहुँच गया है। आज सैंपलिंग के मुकाबले संक्रमितों का प्रतिशत 0.59% है जबकि कल 0.84% और परसों 1.10% था।   

पिछले दो हफ़्तों से ज़िले में कोरोना का क़हर लगातार कम हो रहाह है। अप्रैल माह में ही आंकड़ा लगभग पूरे साल के आंकड़े से डेढ़ गुणा था। अप्रैल माह में 21448 संक्रमित तथा मई माह 20843 मरीज़ संक्रमित पाए गए थे यानि औसतन 693 प्रतिदिन जबकि 31 मार्च 2021 तक 13292 मरीज़ पाए गए थे।। वहीँ जून माह के 13 दिन में 491 कोरोना पॉजिटिव मिले है। जून की पहली तारीख को यह आंकड़ा 107 था, जो लगातार कम होते होते अब 11 पर पहुँच गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की शनिवार को 1864 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 1853 नेगेटिव और 11 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 11 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 6 कोरोना पॉज़िटिव मिले है जो कि सभी नए केस हैं।  ग्रामीण क्षेत्र से 5 कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं जिसमे से 1 क्लोस कांटेक्ट तथा 4 नए केस कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं। इस तरह आज कुल 11 कोरोना पॉज़िटिव में सिर्फ 1 क्लोज़ कांटेक्ट तथा 10 नए केस संक्रमित पाए गए है।  

इन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना संक्रमित 

व्यापार मंडल, से. 11, हिरन मगरी; हरीजन बस्ती, खांजीपीर; सूर्य स्टैंड, रामसिंह जी की बाड़ी; प्रेम नगर, ज़ावर माइंस; धर्मराज मंदिर के पास, सियाल्पुरा, लखावली; सागवाडा; रिषभदेव; तितरडी गिरवा; बोयना मावली; पानेरियों की मादरी, उदयपुर।

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 56074 हो गया है, जबकि 55045 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं। वर्तमान में 140 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं जबकि एक्टिव केस 315 रह गए हैं। एक दिन में COVID से दो और जानें गयीं हैं, जिससे मौतों का आंकड़ा 714 पहुँच गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal