उदयपुर पहुंची 1,00,500 कोरोना वैक्सीन COVISHIELD की पहली खेप


उदयपुर पहुंची 1,00,500 कोरोना वैक्सीन COVISHIELD की पहली खेप

आज 13 जनवरी  उदयपुर डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे  पहुंची COVISHIELD कोरोना वैक्सीन की  पहली  100,500 डोज़
 
उदयपुर पहुंची 1,00,500 कोरोना वैक्सीन COVISHIELD की पहली खेप

इन दिनों हमें जिसका इंतजार था वो लम्हा आ ही गया। आज दोपहर 12:40 जयपुर से उदयपुर एयरपोर्ट पहुंची इंडिगो फ्लाइट्स से वैक्सीन की 1 लाख 500 डोज की पहली खेप पहुंची। जिले में टीका लगने की शुरुआत 16 जनवरी से की जाएगी। पहले दिन जिले में 12 वैक्सीनेशन सेंटर पर 1200 हेल्थ वर्कर को टीका लगेगा। टीके के लिए कोविन एप पर अब तक 32 हजार 913 हेल्थ वर्कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं

उत्सव की तरह एयरपोर्ट पर पहुंचते ही वैक्सीन का स्वागत किया गया। यहां से रवाना वैक्सीन की यह खेप बड़ी स्थित वैक्सीन सेंटर पर प्रवेश कराई गई। उदयपुर में रिजर्व किए 7 हजार 837 लीटर स्पेस में 17 लाख 629 सहित संभागभर में रिजर्व किए 19 हजार 324 लीटर स्पेस में 41 लाख 93 हजार 308 डोज स्टोर करने की क्षमता है। 

एयरपोर्ट पर वैक्सीन को लेने के लिए एडीएम ओपी बुनकर, CMHO डॉ दिनेश खराड़ी सहित उदयपुर प्रशासन एंव पुलिस महकमे के अधिकारी मौजुद रहे। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal