माकपा और PUCL ने उदयपुर की घटना पर पीड़ित व आरोपी परिवार से की मुलाकात


माकपा और PUCL ने उदयपुर की घटना पर पीड़ित व आरोपी परिवार से की मुलाकात

मेरे बेटे ने अपराध किया है तो कानून उसे सजा दे- आरोपी की माँ
 
CPM and PUCL

उदयपुर 27 अगस्त 2024। माकपा जिला कमेटी उदयपुर और पीयुसीएल राजस्थान की सयुक्त टीम ने 24 अगस्त 2024 को मृतक छात्र के परिवार व बुलडोजर न्याय से पीड़ित परिवार की महिलाओं व उदयपुर शहर के अन्य नागरिकों से मिलकर तथ्यात्यक जानकारी ली। 

प्रतिनिधिमंडल ने मृतक छात्र के घर जाकर उनके माता-पिता को ढाढस बनाया और मृतक को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि समाज में भविष्य में ऐसी कोई घटना ना हो, उसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। प्रतिनिधिमंडल ने दिवंगत छात्र के माता-पिता को विश्वास दिलाया कि जो भी कानूनी एवं अन्य मदद हो सकेगी, वह उन्हें उपलब्ध कराएंगे। 

प्रतिनिधि मंडल ने घटना के बाद उदयपुर शहर में हुई तोड़फोड़ एवं आगज़नी की जगह का भी दौरा किया । प्रतिनिधिमंडल ने पाया कि इस घटना को अगर स्कूल प्रशासन गंभीरता और संवेदनशीलता दिखाता तो रोका जा सकता था। घटना के लिए स्कूल प्रशासन सबसे ज्यादा जिम्मेदार है। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा विभाग द्वारा घटना की जांच के लिए बनाई जांच कमेटी पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रिंसिपल स्तर के अधिकारी को ही जांच अधिकारी नियुक्त करने पर भला न्याय हो सकता है ? जांच के लिए किसी अन्य उच्च पदाधिकारी को लगाया जाकर निष्पक्ष जांच कर दोषियों को दंडित करना चाहिए। 

दौरे के दौरान आरोपी छात्र की मां से मिलकर, उनका पक्ष भी जाना। आरोपी छात्र की मां ने कहां कि मेरे बेटे ने अपराध किया है तो कानून उसे सजा दे। एक मां का दर्द एक मां ही जान सकती है, जिसने अपने बेटा खोया है। यह बात PUCL और माकपा के एक प्रतिनिधिमंडल को पिछले दिनों स्कूली छात्र की हत्या पर आरोपी की मां बोली। आरोपी की मां इस बात को लेकर दुखी थी कि उसके पति का कोई कसूर नहीं है लेकिन उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया। आरोपी की मां ने कहा कि वह किराए के मकान में रहती थी और मकान के टूट जाने से उसके रहने का कोई आसरा भी नहीं बचा है और वह अभी अपने विवाहित बेटी के मकान में अपनी एक अन्य विकलांग बेटी के साथ रह रही है।

उन्होंने बताया कि डर के कारण उसे अभी रहने के लिए कोई मकान भी किराया नहीं दे रहा है। आरोपी की मां ने बताया कि उसका पुत्र एवं दिवंगत छात्र  अच्छे मित्र थे और दोनों का एक दूसरे के घर पर आना-जाना था लेकिन यह घटना कैसे हो गई, दुख और आश्चर्य की बात है। 

इस दौरान ध्वस्त किए गए मकान के मालिक राशिद खान ने बताया कि उसने वर्ष 2019 में यह मकान खरीदा था और उसने वह मकान किराए दे रखा था, लेकिन बिना कारण मकान तोड़ दिए जाने से उसके जीवन भर की कमाई लूट गई है। 

प्रतिनिधिमंडल में पीयूसीएल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कविता श्रीवास्तव, राज्य सचिव भंवर मेघवंशी, जिला अध्यक्ष अरुण व्यास, जिला सचिव याकूब मोहम्मद, माकपा के जिला सचिव राजेश सिंघवी, शहर सचिव हीरालाल सालवी, सामाजिक कार्यकर्ता मधुलिका, नवीन नारायण और सरफराज शेख शामिल थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal