राज्य स्तरीय सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रतियोगिता में विजेता टीमों को मिलेगी हवाई यात्रा की सौगात

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रतियोगिता में विजेता टीमों को मिलेगी हवाई यात्रा की सौगात 

टीएडी मंत्री ने की घोषणा - विजेता टीमों को हवाई यात्रा की मिलेगी सौगात
 
 
TAD

उदयपुर, 11 अक्टूबर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से एकलव्य मॉडल रेजिडेन्शियल स्कूल की राज्य स्तरीय तीन दिवसीय सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रतियोगिता का शुभारंभ जनजाति राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया के मुख्य आथित्य में स्वामी विवेकानन्द सभागार मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय परिसर में हुआ।
 

इस मौके पर अपने संबोधन में टीएडी मंत्री बामनिया ने जनजाति प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और इसका पूरा-पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की विजेता टीमों को बेंगलोर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हवाई यात्रा द्वारा भेजने की घोषणा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनजाति क्षेत्रीय विकास आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने की। कार्यक्रम में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि राज्य जनजाति परामर्श समिति सदस्य लक्ष्मीनारायण पण्ड्या, दिलिप जारोली, भरत आमेटा, यूआईटी के भू अवाप्ति अधिकारी सुरेश खटीक थे। टीएडी उपायुक्त पर्वत सिंह चुण्डावत स्वागत उदबोधन के साथ कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

 

कार्यक्रम में विभाग द्वारा संचालित आश्रम छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में दीपावली अवकाश के तत्काल पश्चात कोचिंग कक्षाएं प्रारम्भ करने की घोषणा की गयी। कार्यक्रम में प्रथम दिन एकल नृत्य, कवितापाठ हिन्दी श्लोक प्रतियोगिता, अग्रेजी कविता, अभिनय, जनजाति संस्कृति प्रदर्शनी, कला, ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। आभार विभाग के अतिरिक्त आयुक्त गोविन्द सिंह राणावत ने जताया। इस अवसर पर आयुक्त कार्यालय के शिक्षा उपनिदेशक बुद्धिसागर उपाद्याय उपस्थित थे। संचालन टीएडी की अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अमृता दाधीच ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal