उदयपुर। पहले के ज़माने में बन्दूक या चाकू के बल पर लूटपाट हुआ करती थी. अब तकनीक के इस दौर में लूट के लिए चाकू या बन्दूक की ज़रुरत को कम कर दिया है। अब लुटेरे कहीं भी बैठकर, हज़ारो किलोमीटर दूर से आपको ठगी का निशाना बना सकते है साइबर ठगी के ज़रिये। आज के दौर में पैसो का लेनदेन नेट बैंकिंग और ऑनलाइन के ज़रिये आसान ज़रूर हुआ है लेकिन इससे खतरा भी कई गुणा बढ़ गया है। ज़रा सी चूक आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली कर सकती है।
अतः साईबर ठगी के बढते मामलों को देखते हुये राजस्थान पुलिस ने महीने के प्रथम बुधवार को साईबर जागरूकता दिवस के रूप में मनाने हेतु निर्देशित किया है । जिस पर उदयपुर पुलिस साईबर ठगी से बचाव हेतु आमजनता से यह अपील करती है किः-
उदयपुर पुलिस आमजन से ऑनलाईन ठगी (साईबर क्राईम) होने पर तुरन्त साईबर हेल्प लाईन नम्बर 155260 या cyberpolice.nic.in पर शिकायत दर्ज करने या पुलिस से सम्पर्क करने की अपील करती है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal