नागौर से माउंट एवरेस्ट बेस कैंप तक साइकिल यात्रा पर निकले पप्पू चौधरी पहुंचे उदयपुर


नागौर से माउंट एवरेस्ट बेस कैंप तक साइकिल यात्रा पर निकले पप्पू चौधरी पहुंचे उदयपुर 

उदयपुर पहुँचने पर कलेक्टर, एसपी और मेवाड़ ने किया अभिनंदन

 
pppu choudhary
पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए पप्पू चौधरी ने शुरू की साइकिल यात्रा

उदयपुर 16 दिसंबर 2022 । कहते हैं व्यक्ति में जुनून हो तो वह क्या नहीं कर सकता। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए राजस्थान के नागौर से 1 सितंबर को सायकलिस्ट पप्पू चौधरी ने माउंट एवरेस्ट तक की यात्रा शुरू की हैं। 

उन्होंने बताया कि पहले वे राजस्थान के समस्त जिलों तक साइकिल पर पहुँच रहे हैं एवं राजस्थान यात्रा पूर्ण होने के बाद वे अपने गृह जिले नागौर से माउंट एवरेस्ट बेस कैंप तक साइकिल यात्रा करेंगे। 

उन्होंने बताया कि उदयपुर उनकी साइकिल यात्रा का 17 वां जिला है। वे अजमेर, भीलवाड़ा एवं राजसमंद होते हुए उदयपुर पहुंचे। यहाँ पहुँचने पर जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा, एसपी विकास शर्मा, समाजसेवी लक्षयरज सिंह मेवाड़, मिस क्रिस्टल एंजल इंटरनेशनल एवं समाजसेवी जया मीणा से उनकी औपचारिक भेंट हुई। चौधरी ने उपकार संस्था परिसर में पौधारोपण भी किया। इस दौरान सभी ने उन्हें उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal