Rajsamand: गुंजोल में डेयरी प्लांट का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण


Rajsamand: गुंजोल में डेयरी प्लांट का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
rajsamand

News-गुंजोल में डेयरी प्लांट का कार्य 

राजसमंद 12 फरवरी। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने निर्देश दिए हैं कि नाथद्वारा उपखंड क्षेत्र के गुंजोल में एनडीडीपी द्वारा निर्माणाधीन डेयरी प्लांट का कार्य शीघ्र से शीघ्र पूर्ण हो एवं अप्रैल माह तक इसे हर हाल में क्रियाशील कर दिया जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को समुचित ढंग से लाभान्वित किया जा सके।

उन्होंने बुधवार दोपहर में एनडीडीपी और आरसीडीएस के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर प्लांट निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। इसके पश्चात जिला कलक्टर ने गुँजोल पहुँच कर प्लांट का निरीक्षण किया। एनडीडीपी और आरसीडीएस के अधिकारियों ने अब तक पूर्ण हो चुके कार्यों के बारे में बताया।

अधिकारियों ने बताया कि डेयरी प्लांट की कैपेसिटी 50 हजार लीटर प्रतिदिन की होगी। प्रथम चरण में दूध, छाछ और घी एवं द्वितीय चरण में दही श्रीखंड पनीर की प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग का कार्य होगा। डेयरी प्लांट का काम पूर्ण होने के पश्चात राजसमंद से प्रोसेसिंग एवं पैकिंग हेतु भीलवाड़ा जाने वाला दूध राजसमंद में ही रहेगा जिससे सीधा फायदा क्षेत्र के पशुपालकों मिलेगा।  

कलक्टर ने अब तक पूर्ण हो चुके और पेंडिंग कार्यों की समीक्षा कर समस्त कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों और निवासियों को लाभान्वित किया जा सके।

News-पीएमएफएमई में खाद्य प्रसंस्करण यूनिट पर 35 प्रतिशत की सब्सिडी

राजसमंद 12 फरवरी। भारत सरकार प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के माध्यम से खाद्य प्रसंस्करण यूनिट लगाने पर 35 प्रतिशत सब्सिडी (अधिकतम 10 लाख) दे रही है। कोई भी व्यक्ति, किसान, एफपीओ, एनजीओ, एसएचजी, कंपनी आदि इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने पीएमएफएमई के सफल क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न हितधारकों के साथ बैठक ली। बैठक में एलडीएम, 

बैठक में जिला कलक्टर ने पीएमएफएमई के तहत बैंकों के पास प्राप्त आवेदन और लोन स्वीकृति की समीक्षा की। उन्होंने पुराने आवेदन लंबित होने पर बैंकों से कहा कि समस्त लंबित आवेदन शीघ्र से शीघ्र निस्तारित करें जिससे किसान समुचित ढंग से लाभान्वित हो सकें। कलक्टर ने कहा कि कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, जिला उद्योग केंद्र, राजीविका मिलकर लोगों को प्रसंस्करण यूनिट लगाने के लिए प्रेरित करें ताकि भारत सरकार की यह कल्याणकारी योजना सफल हो सके।

जिला कलक्टर असावा ने कहा कि जिले में होने वाले स्थानीय उपज को देखते हुए उसके अनुसार प्रसंस्करण के लिए लोगों को तैयार कर सकते हैं। उन्होंने अपनी ओर से टमाटर कैचअप, स्ट्रॉबेरी जूस, एलोवेरा जूस, पॉप कॉर्न, आंवला प्रोसेसिंग यूनिट, डिहाइड्रेशन यूनिट सहित अन्य प्रॉडक्ट्स पर विचार करने का सुझाव दिया। कलक्टर ने राजीविका को निर्देश दिए कि एसएचजी महिला उद्यमियों को खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में व्यवसाय करने हेतु तैयार करें और उन्हें इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहयोग दिलवाएं।

कलक्टर ने बैंकवार समीक्षा करते हुए सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा कि पीएमएफएमई में प्राप्त आवेदनों को समय पर स्वीकृत करें और बिना ठोस कारण पेंडिंग नहीं रखें। कलक्टर ने लंबित आवेदनों पर एक सप्ताह में कार्यवाही करते हुए शीघ्र निस्तारण के आदेश प्रदान किए। नवीन आवेदन हेतु विभागवार एवं जिला रिसोर्स पर्सन के अनुसार लक्ष्य प्रदान कर फरवरी माह के अंत तक प्रगति प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु मक्का, आंवला, सीताफल, स्ट्रॉबेरी आदि के प्रसंस्करण एवं महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने व अंतर विभागीय समन्वय पर बल दिया साथ ही योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देश प्रदान किए।

बैठक में लीड बैंक प्रबंधक, मुख्य प्रबंधक, संयुक्त निदेशक कृषि, उपनिदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, उपनिदेशक उद्यानिकी, उप रजिस्ट्रार सहकारिता, राजीविका, जिले के बैंकर्स, योजना के जिला रिसोर्स पर्सन आदि सम्मिलित हुए। राजसमंद कृषि मण्डी सचिव मोहित रावल ने बैठक में सभी को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना की विस्तृत जानकारी दी।

इस तरह के प्लांट लगा सकते हैं इच्छुक व्यक्ति

योजना के तहत अचार निर्माण, पापड निर्माण, बडी निर्माण, ब्रेड निर्माण, बिस्कुट निर्माण, चनाचूर उत्पादन, चिप्स निर्माण कुकुरे निर्माण, जैम जैली निर्माण, जूस (फूट जूस पैक्ड), साबुदान निर्माण, पेठा निर्माण, नमकीन / मिक्चर अन्य,  सेवई निर्माण, आइसकैंडी निर्माण, सत्तू निर्माण, दाल निर्माण पेडा निर्माण, पनीर निर्माण, गजक, चिकी, हल्दी, मसाला, मिर्च पाउडर,  गरम मसाला,  पोहा, शहद, उपमा, चना भुजा, चिवड़ा, ड्राई फ्रूट कैचअप, सोस  पास्ता, मेक्रोनी मूढी धान, आइसक्रीम आदि प्रसंस्करण के यूनिट लगाए जा सकते हैं। आमजन कृषि मंडी सचिव राजसमंद या राज्य स्तरीय हेल्पलाइन 9829026990 से सीधा संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं। 

News-कलक्टर असावा ने खेत में पहुँच कर खुद टैबलेट से की गिरदावरी

राजसमंद। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रहे हैं। कलक्टर ने बुधवार को अपने नाथद्वारा दौरे के दौरान कोठारिया ग्राम में पहुंच कर एक कृषक के खेत पर जाकर स्वयं टैबलेट से गिरदावरी की। तहसीलदार भानु प्रताप सिंह ने बताया कि डिजिटल क्रॉप सर्वे के तहत गिरदावरी की प्रक्रिया जारी है। कलक्टर ने गिरदावरी के संबंध में सभी पेंडिंग कार्य शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय पटवारी सहित अन्य मौजूद रहे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags