दाऊदी बोहरा कोविड केयर सेंटर ने लांच की एम्बुलेंस

दाऊदी बोहरा कोविड केयर सेंटर ने लांच की एम्बुलेंस

सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी एयर आरएनटी के प्राचार्य डॉ लाखन पोसवाल ने किया एम्बुलेंस का अनावरण

 
ambulance launch

दाऊदी बोहरा कोविड केयर सेंटर ने इस अवसर पर डॉक्टर्स को सम्मानित 

उदयपुर 9 जुलाई 2021।  दाऊदी बोहरा कोविड केयर सेंटर ने आज शुक्रवार को आज लेटेस्ट तकनीक से युक्त एम्बुलेंस लांच की जिसमे सभी ऑक्सीजन, स्ट्रेचर, जीपीएस सिस्टम और मेडिकल इमर्जेन्सी में काम आने वाली फैसिलिटी मौजूद है।

एम्बुलेंस का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ लाखन पोसवाल, दाऊदी बोहरा समाज के वरिष्ठ नेता आबिद हुसैन अदीब, सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी के चेयरमैन मंसूर अली बोहरा, दाऊदी बोहरा जमात के अध्यक्ष फैय्याज इटारसी, सचिव ज़ाकिर पंसारी, कोविड केयर के कन्वीनर अनीस मियांजी, अख्तर हुसैन बोहरा, फ़िरोज़ टिनवाला  बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष सरफ़राज़ राज, बोहरा यूथ संस्थान की अध्यक्ष रेहाना जर्मन वाला, सचिव ग़ज़नफ़र ओकासा और समाज के गणमान्य लोगो की मौजुदगी में किया गया।

इससे पूर्व दाऊदी बोहरा कोविड केयर सेंटर द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ लाखन पोसवाल, विश्व स्वास्थ्य संगठन डॉ अक्षय व्यास, डॉ अशोक आदित्य, डॉ शंकरलाल बामनिया, डॉ सुनील शर्मा, डॉ वैभव शारदा, डॉ आमिर शौकत, डॉ अब्बास सैफी, डॉ अनीस ज़ुक्करवाला, डॉ अशफाक हुसैन, डॉ इस्हाक़ शाह, डॉ मंसूर अल्वी, डॉ नाज़िमा सलोदा, डॉ क़ुरैश बम्बोरा, डॉ रेहाना बानु, डॉ सालेह मोहम्मद कागज़ी, डॉ शौकत अली बोहरा, डॉ शोएब क़ुतुब, डॉ शबनम अली, भूमिका साल्वी, लेखिका साल्वी, संतोष साल्वी, सुनील कुमार पालीवाल, मंजू राजपुत, मंजू शर्मा , वार्ड 56 की पार्षद शहनाज़ अयूब, पार्षद बैतूल हबीब, डॉ अहसान कत्थावाला, डॉ अहसान पचीसा, डॉ मिक़दाद हुसैन बोहरा, डॉ सकीना राज, डॉ ज़ुल्फ़िकार आरवी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रुखसाना सैफी ने किया। अंत में अनीस मियांजी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ लाखन पोसवाल ने दाऊदी बोहरा कोविड केयर और बोहरा समाज की प्रशंसा करते हुए बताया की एक छोटी सी कम्युनिटी में इतने सारे डॉक्टर्स होना और समाज के लोगो का महामारी के दौरान वैक्सीनेशन प्रक्रिया में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना जागरूकता को दर्शाता है।

वहीँ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की महामारी के दौरान  दाऊदी बोहरा कोविड केयर ने वास्तव में प्रशंसनीय कार्य किया है जिसके लिए वह धन्यवाद के पात्र है। डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की संभावित तीसरी लहर के लिए चिकित्सा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। कोई भी लहर हो किसी भी तरह की आपात स्थिति हो हम पूरी तरह से तैयार है।  उन्होंने इस अवसर पर आमजन से अपील की मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड सेनेटाइजर और वैक्सीनेशन को हथियार के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए।

दाऊदी बोहरा कोविड केयर सेंटर के कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए कन्वीनर अनीस मियांजी ने बताया की दाऊदी बोहरा कोविड केयर हेल्पलाइन से समाज के लोगो को महामारी के दौरान काफी सहूलियत हुई वही लोगो दाऊदी बोहरा कोविड केयर सेंटर की टीम ने लोगो को उचित समय पर यथा मेडिकल सहायता उपलब्ध करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।  दाऊदी बोहरा कोविड केयर सेंटर को समाज के लोगो और विशेषकर कुवैत, अमेरिका और कनाडा में बसे समाज के लोगो ने तन, मन, धन से सहयोग किया। लांच की गई एम्बुलेंस के लिए कुवैत में बसे समाज के लोगो के वित्तीय सहायता प्रदान की। इसी प्रकार कनाडा और अमेरिका के लोगो ने ऑक्सीजन कन्संट्रेटर उपलब्ध करवाए।    

क्या है कोविड केयर हेल्पलाइन सर्विसेज़?

दाऊदी बोहरा समाज का कोविड केयर हेल्पलाइन सर्विसेज़ 14 अक्टूबर 2020 को लांच किया गया था जहाँ समाज का कोई भी व्यक्ति कॉल कर के अपनी तकलीफ बता सकता है। हेल्पलाइन टीम उन्हें एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स कि राय के मुताबिक़ मदद मुहैय्या करवाई। वहीँ कोविड केयर हेल्पलाइन सर्विसेज़ के तहत घर से ब्लड सैंपल लेने कि सुविधा, तबियत ख़राब होने पर या आपात स्थिति में उनको गाइडेंस देना, टेस्ट और दवाइयों के बारे में बताना, होम क्वैरेन्टाइन के दौरान ज़रूरत पढने पर मरीज़ को उनके घर जाकर नियमित चेकअप करना, ज़रूरत पढने पर अस्पताल में जाने कि सलाह देना, आदि सेवाए दी गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal