दाऊदी बोहरा जमाअत के 15वे आम चुनाव रविवार 1 दिसंबर को


दाऊदी बोहरा जमाअत के 15वे आम चुनाव रविवार 1 दिसंबर को

मतगणना उसी दिन शाम को जमाअत खाना में सम्पन्न होगी
 
dawoodi bohra jamaat

उदयपुर 29 नवंबर 2024।  सुधारवादी बोहरा समुदाय से संबद्ध दाऊदी बोहरा जमाअत, उदयपुर के 15वे आम चुनाव आगामी 1 दिसंबर 2024 को बोहरवाड़ी स्थित जमाअत खाना में सम्पन्न करवाए जाएंगे। 

चुनाव कन्वीनर अनीस डीएम ने बताया कि नाम वापसी के पश्चात् कुल 27 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। 27 उम्मीदवारों मे से  21 सदस्यों का चयन चुनाव द्वारा किया जाएगा। लगभग 3500 मतदाता 21 उम्मीदवारों का चुनाव करेंगे। चुनाव का समय रविवार 1 दिसंबर 2024 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। मतदान के बाद मतगणना उसी दिन शाम को जमाअत खाना में सम्पन्न होगी। 

चुनाव कमिटी के प्रवक्ता अनीस मिंयाजी ने बताया की निष्पक्ष, पारदर्शी और लोकतान्त्रिक तरीके से चुनाव संपन्न करवाने हेतु मतदान एवं मतगणना का सम्पूर्ण कार्य चुनाव प्रक्रिया में दक्ष सरकारी कर्मचारियों के गठित दल मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र सिंह सोलंकी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी जे एस पंवार और उनकी टीम के नेतृत्व द्वारा चुनाव प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा।

दाऊदी बोहरा जमाअत के चुनाव कन्वीनर अनीस डीएम ने बताया कि चुनाव हेतु जमाअत खाना में मतदताओंकीसहूलियत के लुए चार बूथ बनाये जाएंगे । उन्होंने दाऊदी बोहरा जमाअत के मतदाताओं से अपील की है कि इस चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान में हिस्सा लेकर लोकतंत्र को मज़बूत करे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal