geetanjali-udaipurtimes

नहीं रहे दाऊदी बोहरा समाज के रहनुमा हाजी मुल्ला पीर अली

उनके निधन से पूरे दाऊदी बोहरा समाज में शोक की लहर
 | 

उदयपुर 13 दिसंबर 2025। दाऊदी बोहरा समाज (बोहरा यूथ) रहनुमा हाजी मुल्ला पीर अली का आज सुबह इंतकाल हो गया। उनके निधन से पूरे दाऊदी बोहरा समाज में शोक की लहर दौड़ गई है।

Haji Mulla Peer ALi

हाजी मुल्ला पीर अली पिछले कई वर्षों से दाऊदी बोहरा समाज की धार्मिक गतिविधियों से सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे। वे मुहर्रम माह की मजलिसों की सदारत एवं संचालन के साथ-साथ निकाह एवं अन्य धार्मिक रस्मों को भी अंजाम देते रहे। 

Haji Mulla peer ali

आज सुबह उनके इंतकाल के बाद रसूलपुरा मस्जिद में नमाज़े जनाज़ा अदा की गई, जिसके बाद खांजीपीर स्थित बोहरा कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। जनाज़े में समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की।

Haji Mulla peer ALi

इस अवसर पर समुदाय के लोगों ने अपने-अपने दुकान व व्यवसाय बंद रखकर उन्हें खिराजे अकीदत पेश की। खांजीपीर स्थित बोहरा कब्रिस्तान में आयोजित शोक सभा में समाज के वरिष्ठ नेता आबिद हुसैन अदीब, सेंट्रल बोर्ड ऑफ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी के चेयरपर्सन कमांडर मंसूर अली बोहरा,दाऊदी बोहरा जमात के सचिव फिरोज हुसैन टीन वाला, बोहरा यूथ के सचिव यूसुफ आर.जी. ने शोक व्यक्त करते हुए मरहूम की मगफिरत के लिए दुआ की।

Haji Mulla peer ali

#UdaipurTimes  #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #UdaipurNews #DawoodiBohra #BohraCommunity #MinorityNews #ReligiousLeade #CommunityLeader #Condolence #ObituaryNews #Tribute #BohraYouth #BohraReformist