बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला


बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला 

घायल सैफ अली खान का मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा उपचार  
 
saif ali khan stabbed

मुंबई 16 जनवरी 2025। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में आधी रात को अज्ञात हमलवारों ने चाकू से हमला कर दिया जिसमे सैफ अली खान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल सैफ अली खान की मुंबई के लीलावती अस्‍पताल में सर्जरी हो रही है। 

प्रथम दृष्टया मामला लूट का लग रहा है। बांद्रा पुलिस ने घटना के वक्‍त और उससे पहले की CCTV फुटेज खंगाली है, जिसमें कोई भी संदिग्‍ध घर में घुसता हुआ नहीं दिखा है। मामले में 3 संद‍िग्‍धों को हिरासत में लिया गया है। घटना गुरुवार देर रात करीब 2:30 बजे की है, जब सैफ अली खान अपने परिवार के लोगों के साथ घर में सो रहे थे। पुलिस ने कहा कि घर में रहने वालों के जागने और शोर मचने के बाद हमलाकर मौके से भाग गया।

बांद्रा पुलिस ने मामले में लूट और हमले की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। बांद्रा पुलिस ने मामले में तीन संद‍िग्‍धों को ह‍िरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही घर की नौकरानी और बाकी स्‍टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। मामले में नौकरानी की भूम‍िका को संदिग्‍ध माना जा रहा है। क्यूंकि घटना के वक्‍त की दो घंटे की CCTV फुटेज में कोई भी बाहरी संदिग्‍ध घर के अंदर घुसता हुआ नहीं देखा गया है। ऐसे में समझा जा रहा है हमलावर पहले से घर में मौजूद था। यह भी आशंका जताई जा रही है कि वह पाइपलाइन या फिर एसी के डक्‍ट से अंदर दाख‍िल हुआ हो।

मुंबई पुलिस ने बयान में कहा, 'कल देर रात एक अज्ञात आदमी एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसा। घर में बच्‍चों के शोर मचाने के बाद सबकी नींद खुली। वह अज्ञात तब एक्‍टर की नौकरानी (नैनी) से झगड़ रहा था। जब एक्टर ने बीच-बचाव की कोश‍िश की तो उसने चाकू से सैफ अली खान पर हमला कर दिया। इस हमले में वह घायल हो गए। सैफ अली खान को कुल 6 जगह चाकू से चोट आई हैं।'

सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास चोट, सर्जरी हो रही

इस बीच लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने भी बयान जारी किया है। उन्‍होंने कहा, 'सैफ पर उनके घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया था। उन्हें तड़के 3:30 बजे लीलावती लाया गया। उन्हें 6 चोटें लगी हैं, जिनमें से दो चोट गहरी है। एक चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब है। हम उस पर काम कर रहे हैं। उनका ऑपरेशन न्यूरोसर्जन नितिन डांगे और कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी कर रहे हैं। हम सर्जरी होने के बाद ही सही तरीके से बता पाएंगे कि चोट से उन्‍हें कितना नुकसान हुआ है।'

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal