देबारी में अंडर पास, सर्विस रोड़, आरयूबी को लेकर आंदोलन तेज, कल से अनिश्चितकाल धरना

देबारी में अंडर पास, सर्विस रोड़, आरयूबी को लेकर आंदोलन तेज, कल से अनिश्चितकाल धरना 

अल्टीमेटम खत्म, प्रशासन, रेलवे एनएचएआई के खिलाफ आक्रोश

 
debari gate seprator

उदयपुर 18 फरवरी 2023 ।  देबारी गेट सेपरेट से जुड़े मार्गो पर अंडर पास, सर्विस रोड, आरयूबी निर्माण को लेकर जारी आंदोलन अब बड़े रूप की तरफ अग्रसर हो गया हे। 13 फरवरी को एक साथ चार जगह प्रदर्शन के बाद कलक्टर ने मौके देखे थे जिस पर तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया था की इन सभी मांगों पर प्रशाशन संबंधित विभागों से जल्द निर्णय कर ले। शुक्रवार तक प्रशाशन की ओर से कोई ठोस जवाब नही मिलने पर अब आक्रोशित जनता महाशिवरात्रि पर महादेव का अभिषेक करके रविवार को आंदोलन में उतरेगी। 

उप सरपंच चन्दन सिंह देवडा ने बताया की रविवार से सेप्रेट ब्रिज के नीचे ही अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू होगा। इसमें झरनों की सराय, सिंगावत वाडा, दाह का खेड़ा, माताजी का खेड़ा, लोहार बाड़ा, सकदर, भोपाली समेत एक दर्जन गांव कॉलोनी के लोग क्रम बद्ध हिस्सा लेंगे। देबारी सरपंच उंकारी बाई गमेती, पंचायत समिति सदस्य केशी गमेती,जिंक उप सरपंच दुल्हे सिंह देवड़ा, वॉर्ड पंच हरलाल, राम लाल, मुकेश लोहार,  दौलत सिंह, राय सिंह, जय सिंह, भंवर गमेती भी धरने में शामिल होंगे।  

मांगें पूरी नहीं तो G20 का विरोध 

आक्रोशित ग्रामीण चेतावनी दे चुके हे की जल्द चारों मांगे नहीं मानी तो अगले महीने G 20 के मेहमानो को काले झंडे दिखाए जायेंगे। उप सरपंच चंदन सिंह देवडा ने बताया की अंडर पास सर्विस रोड और आरयूबी नही होने से रोजाना सड़क खून से सन रही है। बच्चे महिलाएं बड़े बुजुर्ग  सड़क पार नही कर पा रहे हे।

इसलिए उपजा आंदोलन 

देबारी गेट सेपरेट चौराहा बनने के बाद पिंडवाड़ा, चितौड़ काया बायपास इससे जुड़े लेकिन चितौड़ मार्ग पर दाह का खेड़ा सिंगावतो का वाडा सर्विस रोड बॉक्स कलवर्ट बनाने की मांग अधूरी हे। लोहार बाड़ा सकदर मार्ग पर अंडर पास नही बनाया गया, पिंडवाड़ा मार्ग पर माताजी का खेड़ा, नला फला मार्ग पर अंडर पास नही बनाया जिससे हादसे हों रहे हे। झरनों की सराय रेल्वे फाटक 72 बन्द करने के आदेश कर दिए जबकि आरयूबी बनाना था। ऐसे में कई गांवों का रास्ता बंद हो गया। वहीँ स्कूल, आंगनवाड़ी, पंचायत, बैंक, ई मित्र, धार्मिक स्थल, स्वास्थ केंद्र, राशन दुकान, शमशान जानें में मुश्किलें खड़ी हों गई है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal