उदयपुर 13 जून 2025। भीण्डर तहसील के खेरोदा पटवार मंडल में कार्यरत पटवारी भगवानलाल मीणा के साथ मारपीट और राजकीय कार्य में बाधा डालने का मामला सामने आया है। आरोप है कि खेरोदा के सरपंच पति रवि गर्ग ने दिनांक 12 जून 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे पटवार कार्यालय पहुंचकर पटवारी से गाली-गलौज की और मारपीट करते हुए सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए।
घटनाक्रम के अनुसार पटवारी भगवानलाल मीणा राजकीय कार्य में व्यस्त थे और राजस्व ग्राम खेरोदा में 765 केवी पावर ग्रिड सब स्टेशन हेतु भूमि आवंटन की रिपोर्ट तैयार कर रहे थे। इसी रिपोर्ट से नाराज होकर सरपंच पति रवि गर्ग ने अपने एक साथी के साथ मिलकर पटवारी पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।
हमले के बाद पटवारी भगवानलाल अन्य पटवारियों के साथ थाने पहुंचे, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में टालमटोल की और शाम 7 बजे तक कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में उपखंड अधिकारी भीण्डर के हस्तक्षेप के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई।
इस घटना को लेकर जिलेभर के पटवारियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि राजकीय कार्य के दौरान एक अधिकारी पर हमला होना अत्यंत निंदनीय है और इससे राजस्व कर्मचारियों का मनोबल टूट रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी रवि गर्ग और उसके साथी को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो जिलेभर के पटवारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे और राजकीय भूमि आवंटन से जुड़े सभी प्रस्तावों का बहिष्कार करेंगे।
पटवारियों ने मांग की है कि इस मामले की जांच उपखंड अधिकारी या कार्यपालक मजिस्ट्रेट के सुपरविजन में की जाए और दोषियों को सख्त सजा मिले। साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने की अपील की है, ताकि भविष्य में कोई भी राजकीय कर्मचारी सुरक्षित महसूस कर सके।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal