आंगनबाड़ी वर्कर की मौत के जिम्मेदार अधिकारियों को गिरफ्तारी की मांग
दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग
उदयपुर 8 जुलाई 2025। अखिल भारतीन जनवादी महिला समिति उदयपुर एवं भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) शहर कमेटी उदयपुर की ओर से डॉ. सीमा सोनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने आज यहां उदयपुर जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर आंगनबाड़ी वर्कर अंजुलता की मौत के जिम्मेदार भ्रष्ट अधिकारियों को गिरफ्तार करने एवं दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की।
यह जानकारी देते हुए जनवादी महिला समिति की सचिव रानी माली ने बताया कि धानमंडी थाना क्षेत्र आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्यरत अंजुलता ने विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा तंग आकर अपनी जान दे दी। यह आत्महत्या नहीं बल्कि विभाग द्वारा की गई हत्या है। अंजुलता ने आत्महत्या से पहले बनाए वीडियो में विभाग में खुलेआम चल रहे भ्रष्टाचार का खुलासा किया है।
ज्ञापन में मांग की गई कि अंजुलता की अकाल मौत के जिम्मेदार सभी नामजद अपराधियों को अविलम्ब गिरफ्तार किया जाए, पूरी घटना की और विभाग में फैले भ्रष्टाचार की निष्पक्ष न्यायिक जांच करवाई जाए और भ्रष्टाचार में लिप्त सभी दोषी लोगों को बर्खास्त किया जाए, अंजुलता के आश्रितों में से किसी एक को उसकी जगह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में नियुक्ति दी जाए या सरकारी नौकरी दी जाए, अंजुलता के परिजनों को 50 लाख रूपए का मुआवजा दिया जाए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर ऑनलाईन काम का दबाव कम करते हुए एफ.आर.एस को समाप्त किया जाए।
प्रतिनिधि मण्डल मृतका अंजुलता के परिवार से भी मिला और उन्हें राज्य व केन्द्र स्तर हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में जनमा खटीक, गणपति देवी सालवी, भगवती पटेल, हीरालाल सालवी आदि शामिल थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
