उदयपुर 30 जून 2025 । पत्रकार सुरक्षा, मीडिया काउंसिल और पत्रकारों के नेशनल रजिस्टर के लिए लगातार संघर्षरत नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (N U J I) अब शीघ्र ही वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट की पुन: बहाली और उसके दायरे में प्रिंट मीडिया के साथ इलेक्ट्रोनिक व डिजिटल मीडिया को लाने के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेगा।
यह ऐलान एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने रविवार को यहां उदयपुर में जार उदयपुर इकाई व जार प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक में किया। शिल्पग्राम के पास शिल्पी आमंत्रा रिसोर्ट में आयोजित इस बैठक में रास बिहारी ने बताया कि एनयूजेआई पहला संगठन है जिसने इलेक्ट्रोनिक मीडिया के आरंभिक दौर में उसकी मान्यता के लिए संघर्ष किया था और यही पहला संगठन है जिसने केन्द्र सरकार से डिजिटल मीडिया कानून की मांग की है।
एनयूजेआई का मानना है कि अब प्रेस काउंसिल में संवर्धित बदलाव कर उसे मीडिया काउंसिल बनाया जाना चाहिए जिससे मीडिया का हर माध्यम काउंसिल के दायरे में आ सके। प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक और डिजिटल को समान माना जाए। अलग-अलग माध्यम के नियम अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन सभी को एक ही प्लेटफार्म पर लाया जाना चाहिए।
इसी तरह, जिस वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट को खत्म कर दिया गया है उसकी पुन: बहाली होनी चाहिए और उसी में इलेक्ट्रोनिक व डिजिटल मीडिया के नियम-कानून भी शामिल किए जाने चाहिए। इसके लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन की योजना बना ली गई है। इस आंदोलन में पत्रकारों को पेंशन की मांग भी प्रमुखता से उठाई जाएगी। पत्रकार सुरक्षा, मीडिया काउंसिल व पत्रकारों के नेशनल रजिस्टर के मुद्दे भी शामिल रहेंगे।
बैठक में एनयूजेआई के राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप तिवाड़ी ने कहा कि एनयूजेआई और राज्यों में उसके सम्बद्ध पत्रकार संगठनों के प्रयासों से कई राज्यों में पत्रकारों को पेंशन, बीमा व अधिस्वीकरण जैसी सुविधा का प्रावधान हुआ है। कहीं-कहीं तो तहसील स्तर तक अधिमान्यता के प्रावधान बने हैं। एनयूजेआई पूरे देश में तहसील स्तर तक अधिमान्यता व अन्य सुरक्षा प्रावधान पत्रकारों के लिए लागू करवाने के लिए प्रयासरत है।
बैठक से पूर्व जार के प्रदेश कोषाध्यक्ष कौशल मूंदड़ा, जार उदयपुर के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा राजदीप, संरक्षक नरेश शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल ओड़, जिला कोषाध्यक्ष गोपाल लोहार, जिला सचिव योवंतराज माहेश्वरी, उपाध्यक्ष मदन चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य उमेश चौहान आदि ने दोनों राष्ट्रीय पदाधिकारियों का पगड़ी-उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया। दोनों अतिथियों को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की तस्वीर भी भेंट की गई।
उल्लेखनीय है कि दोनों राष्ट्रीय पदाधिकारी यहां 28—29 जून की दो दिवसीय ऑल इंडिया फैडरेशन ऑफ पीटीआई एम्पलॉइज यूनियन्स की एजीएम में बतौर अतिथि उदयपुर पहुंचे थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal