उदयपुर 22 जनवरी 2025। ज़िले के खेरवाड़ा उपखंड अधिकारी को बावलवाड़ा उप तहसील के क्षेत्रवासीयो ने बावलवाड़ा को पंचायत सीमित गठित कर तहसील मे क्रमोन्नत को लेकर लाडदेश पट्टा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ज्ञापन सौंपा।
क्षेत्रवासीयो द्वारा ज्ञापन मे बताया गया की बावलवाड़ा उप तहसील के अन्तर्गत वर्तमान मे 15 ग्राम पंचायते है और अभी 6 से 7 ग्राम पंचायते नवगठित होनी प्रस्तावित है और आबादी जनसंख्या लगभग 65000 हजार से उपर है ओर राजस्व गांवो की संख्या 60 है जिसको ध्यान मे रखते हूए क्षेत्र के समुचित विकास हेतु नवगठित पंचायत सीमित व तहसील कार्यालय बनाया जाये।
संघर्ष मोर्चा के सदस्य व पंचायत सीमित सदस्य अशिवन दरंगा ने बताया की हमारे क्षेत्र से खेरवाड़ा की दूरी 40 किलोमीटर है इसलिए मुख्यालय पर आवाजाही के लिए साधन सुविधा समय पर उपलब्ध नही हो पाती है जिससे आमजन को बहुत बडी समस्या का सामना करना पड़ता है।
पंचायत समिति क्षेत्र लम्बा होने से पंचायत विकास कार्य भी सही रूप से नही हो पाते है ओर सरकारी कार्यलयो मे सुविधाओ का भी अभाव है इसलिए हमारे क्षेत्र बावलवाड़ा मे तहसील व पंचायत सीमित में क्रमोन्नत करना अतिआवश्यक है।
ज्ञापन देने वालो में लाडदेश पट्टा संघर्ष मोर्चा के सदस्य अशिवन दरंगा, एडवोकेट मनीष कलासुआ, हरिप्रकाश खराडी, पेमा राम, अमृत कटारा, अकुंर भगोरा, जिवतराम मोडीया, प्रमोद डामोर, रतन डोडा, जयप्रकाश, पर्वत तबियार, कान्ति झाबला, नरविस, नटवर व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal