प्रेरणा एक्सप्रेस को उदयपुर तक संचालित करने की मांग


प्रेरणा एक्सप्रेस को उदयपुर तक संचालित करने की मांग

नागपुर से अहमदाबाद तक संचालित होने वाली प्रेरणा एक्सप्रेस को उदयपुर तक संचालित करने त्रिमेस ने दिए सांसदों को पत्र

 
trains

उदयपुर 26 जुलाई 2023। त्रिवेदी मेवाड़ समाज ने नागपुर से अहमदाबाद तक संचालित प्रेरणा एक्सप्रेस को उदयपुर तक संचालित करने की मांग को लेकर उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, बांसवाडा सांसद कनकमल कटारा एवं चित्तोडगढ सांसद सीपी जोशी को पत्र लिखा है।  

त्रिवेदी मेवाड ब्राहमण समाज, उदयपुर के अध्यक्ष पवन अमरावत ने जानकारी देते हुए बाताया नागपुर (महाराष्ट्र) से अहमदाबाद (गुजरात) तक संचालित रेल संख्या 22137 (प्रेरणा एक्सप्रेस) नागपुर से प्रात: 8.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन प्रात: 12.45 बजे अहमदाबाद पहुँच जाती है तथा 15 घंटे के हाल्ट (विश्राम) करने के बाद यह गाड़ी संख्या 22138 में रात्रि 10.30 (22:30) बजे नागपुर के लिए प्रस्थान करती है | 

अगर इस ट्रेन को चित्तोडगढ या उदयपुर तक संचालित किया जाये तो महाराष्ट्र एवं गुजरात से काफी राजस्थान के निवासीयो को आवागमन की सुविधा मिलेगी | उक्त महत्वपूर्ण मुद्दे का ज्ञापन उउदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, बांसवाडा सांसद कनकमल कटारा एवं चित्तोडगढ सांसद सीपी जोशी को पत्र लिखा है।  

त्रिवेदी समाज की ओर से इस हेतु मुहीम चलाकर विभिन्न जन-प्रतिनिधियो से भेट कर या पत्र भेज कर प्रयास किया जा रहा है।  
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal