कचरा संग्रहण स्थल को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग


कचरा संग्रहण स्थल को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग 

वार्ड 55 में समस्याओं की नहीं हो रही सुनवाई

 
ward 55

उदयपुर 7 जून 2025 । वार्ड-55, आदिनाथ नगर, फतहपुरा के निवासियों को वहां स्थित कचरा संग्रहण बिंदु (कचरा प्वाइंट) से अत्यधिक असुविधा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यह कचरा प्वाइंट रिहायशी मकानों के अत्यंत समीप स्थित है, जिससे दुर्गंध, मच्छरों का प्रकोप और गंदगी फैली रहती है।

क्षेत्रीय निवासी आशीष चेार्डिया ने बताया कि बच्चों, वृद्धजनों और महिलाओं को विशेष रूप से इस स्थिति से परेशानी हो रही है। इन समस्याओं को लेकर नगर निगम आयुक्त व नगर विकास प्राधिकरण आयुक्त को पत्र लिखकर अवगत कराया लेकिन अभी तक उसका कोई समाधान नहीं निकला है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नालियों की मरम्मत न होने और उनके खुले रहने के कारण बारिश या सामान्य जल निकासी का पानी सड़कों और मकानों के सामने इकट्ठा हो जाता है। इससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी असुविधा होती है तथा दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी रहती है।

क्षेत्रीय निवासियों ने मांग की है कि वर्तमान कचरा प्वाइंट को किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया जाएं। क्षेत्र की समस्त नालियों की मरम्मत कर उन्हें ढका जाए ताकि जलजमाव की समस्या समाप्त हो। नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी स्थितियाँ सुधर सकें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal