अरावली में अवैध खनन रोकने की मांग

कुराबड़ के शिशवी गांव के ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन 

 | 

उदयपुर 19 जनवरी 2026।  अवैध खनन रोकने और अरावली पर्वतमाला को बचाने की मांग तेज होती जा रही है। कुराबड़ क्षेत्र के शिशवी गांव के ग्रामीण सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और क्षेत्र में चल रही माइनिंग गतिविधियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने प्रशासन से खनन तत्काल बंद करने और भविष्य में किसी भी नई खनन लीज को स्वीकृति नहीं देने की मांग की।

ग्रामीणों का कहना है कि एक ओर देशभर में अरावली पर्वतमाला को बचाने की बात की जा रही है, वहीं दूसरी ओर उनके गांव के आसपास खुलेआम खनन को अनुमति दी जा रही है। क्षेत्र में दिन-रात भारी मशीनों से खनन किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है। 

ग्रामीणों ने कहा कि माइनिंग से संबंधित जनसुनवाई पिछले दो वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है, लेकिन प्रत्येक जनसुनवाई में दर्ज कराई गई जल संकट, प्रदूषण, स्वास्थ्य समस्याएँ, कृषि भूमि एवं चारागाह पर दुष्प्रभाव जैसी आपत्तियों पर आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। 

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले सात-आठ वर्षों से चल रहे खनन के कारण गांव के कई मकानों में दरारें आ चुकी हैं। वर्तमान में कुछ माइंस 200 से 250 फीट तक गहरी हो चुकी हैं, जबकि गांव के कुएं केवल 60 से 70 फीट गहरे हैं। गहरी माइंस के कारण आसपास के कई कुएं पूरी तरह सूख चुके हैं, जिससे जल संकट गंभीर होता जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव की लगभग 90 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal