geetanjali-udaipurtimes

आबादी क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन को रोकने की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो जल्द ही उग्र प्रदर्शन किया जाएगा

 | 

उदयपुर 8 जनवरी 2025। ज़िले की ग्राम पंचायत छपरा विजनवास तहसील घासा के ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्री पर ज्ञापन सौंप कर आबादी के पास चल रहे अवैध तरीके से चल रही मीनिंग को अति शीघ्र रोकने की मांग की। 

ग्रामीणों ने बताया कि मौजा ख़ेमली से देलवाड़ा रोड के मुख्य मार्ग से मात्र 100 फीट अंदर अवैध तरीके से ब्लास्ट कर अवैध खनन किया जा रहा है। सोडा पत्थर की खान भील समुदाय की आबादी से लगी हुई है, जहां से राजकीय प्राथमिक विद्यालय मात्र 150 मीटर की दूरी पर है। जबकि पर्यावरण को पूर्ण रूप से दूषित करते हुए जमीन से सारे हरे पेड़ पौधों को काटकर ब्लास्ट करते हुए सोडा पत्थर निकाले जा रहे हैं। गहरे गहरे गड्ढे खोदकर आमजन का भविष्य अंधकार में डाला जा रहा है। 

ग्रामीणों ने बताया कि माइंस संचालक को कई बार निवेदन किया लेकिन संचालक प्रभावशाली और पैसे वाले व्यक्ति होने के चलते गरीबों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो जल्द ही उग्र प्रदर्शन किया जाएगा

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal