मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन


मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 
manipur

उदयपुर 22 जुलाई 2023 । शहर में शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य विवेक कटारा के नेतृत्व में मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में बताया कि मणिपुर प्रदेश में जो महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई उन्हें निर्वस्त्र कर घुमाया गया एवं गैंग रेप जैसी घटनाएं हुई है इससे पूरे देश एवं मानवता को शर्मसार करने जैसी घटनाएं है इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी तत्कालीन सरकार द्वारा एफआईआर फाइल करने चार दिन लगा दिए और परिवार की ओर से विरोध करने पर पिता पुत्र की हत्या के साथ अन्य महिलाओं का दुष्कर्म किया गया। 

विविक कटारा ने कहा कि मणिपुर जैसी घटना से पूरा प्रदेश जल रहा है लेकिन सरकार अपनी कुर्सी बचाने में लगी हुई है इस तरह की घटना देश का नाम बदनाम कर रही है। मणिपुर में हुई घटना के बाद सरकार महिला की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह फेल साबित हुई है वह प्रदेश में आपातकालीन घोषित कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।

वही जिला कलेक्ट्री के बाहर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सज्जन कटारा एवं विवेक कटारा के साथ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal