उदयपुर 17 अप्रैल 2023 । जिले के गोगुंदा कस्बे के जसवंतगढ़ में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर भीम सेना द्वारा मुख्य चौराहे पर लगे भगवा ध्वज को हटाकर भीम सेना का झंडा फहराने के बाद विवाद हो गया था जिसके अगले ही दिन विभिन्न हिंदू संगठनों ने जसवंतगढ़ के बाजार बंद करवा कर प्रदर्शन किया और फिर से मुख्य चौराहे पर भगवा ध्वज फहरा दिया।
डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर भीम सेना द्वारा लगाए गए झंडे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में गोगुंदा पुलिस ने 27 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया।
इस मामले को लेकर सोमवार को भीम आर्मी सेना और एससी एसटी मोर्चा के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को एसपी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। भीम आर्मी सेना ने ज्ञापन में बताया कि जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुए हैं उनकी जल्द रिहाई की जाए और जसवंतगढ़ के मुख्य चौराहे पर फिर से भीम सेना का झंडा लगाया जाए नहीं तो भीम आर्मी सेना द्वारा शहर में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal