LIC के प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारी संगठनों का प्रदर्शन


LIC के प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारी संगठनों का प्रदर्शन

मुख्य मांगों को लेकर निगम प्रबन्धन के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन किया

 
LIC

उदयपुर 21 दिसंबर 2023। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में कार्यरत चार प्रमुख संगठनों के अधिकारी, विकास अधिकारी एवं कर्मचारी संगठन एआईआईएफए (AIIFA), एफएलसीओए (FLCOA), एनएफआईएफडबल्यूआई (NFIWI) और एआईएलइएफ(AILEF) ने बुधवार को भोजनावकाश के दौरान उदयपुर मंडल कार्यालय सहित समस्त शाखा कार्यालय के मुख्य द्वार पर सामूहिक मंच के बैनरतले अपनी चार मुख्य मांगों को लेकर निगम प्रबन्धन के विरूद्ध नारे लगाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

सामूहिक मंच एआईआईएफए (AIIFA) मण्डल सचिव अनूप जैन बताया कि 1 अगस्त 2022 से लंबित वेतन संशोधन को शीघ्र लागू करने, नयी पेंशन स्कीम के तहत पीएफ का प्रबंधन का हिस्सा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने, निगम में प्रत्येक संवर्ग में नयी भर्ती शुरू करने प्रबंधन का नकारात्मक रवैया बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।

जैन ने कहा कि यदि प्रबंधन का रवैया इसी तरह का रहता है तो 3 जनवरी को भोजनावकाश के दौरान विरोध प्रदर्शन किया जाएगा व 10 जनवरी को 1 घंटे की हड़ताल पर जाने का निर्णय सामूहिक मंच ने लिया है। 

सभा को मीत तामरा, दिनेश भारती, हेमन्त सिंह सिसोदिया, वरूण मेहता ने संबोधित किया, मण्डल अध्यक्ष महेश बदलानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal