उदयपुर 7 अक्टूबर 2024। राज्यस्तर से प्रभारी नियुक्त किए गए डॉ इंद्रजीत सिंह ने आज उदयपुर आते ही रवींद्रनाथ टैगोर चिकित्सा महाविद्यालय के प्रिंसिपल और सभी विभाग अध्यक्षों के साथ बैठक की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शंकर एच बामनिया ने बताया कि बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉक्टर अंकित जैन और एपिडेमियोलॉजीस्ट डॉ सत्यनारायण वैष्णव उपस्थित थे। बैठक में मौसम की बीमारियों के संबंध में चर्चा की गई, उपचार और भर्ती मरीजों के बारे में समीक्षा की। वहां से सेटेलाइट हॉस्पिटल चांद पोल गए और वहां भर्ती मरीजों से चर्चा की साथ ही लैब एवं अन्य वार्डो और विभागों का निरीक्षण किया।
शहरी क्षेत्र जगदीश चौक जहां मरीजों की संख्या अधिक पाई जा रही है वहां घर-घर जाकर की जा रही गतिविधियों का भौतिक सत्यापन किया जो सही पाई गई।
शाम 4:00 बजे शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोवर्धन विलास सेक्टर 14 में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सीएमएचओ प्रथम एवं द्वितीय, डिप्टी सीएमएचओ, बीसीएमओ, एपीडीमीओलोजिस्ट सत्यनारायण वैष्णव, दाडम दास वैष्णव और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी उपस्थित हुए।
सभी को निर्देश दिए की वह अपने क्षेत्र में प्रतिदिन निरीक्षण करे । पोजिटिव आने वाले मरीजों की मॉनिटर करें और उनके घरों के आसपास सोर्स रिडक्शन, एंटी लारवाल और एंटी एडल्ट एक्टिविटी करवायें। आज तक सीएमएचओ प्रथम एवं द्वितीय के क्षेत्र के 707 जिसने से शहरी क्षेत्र के 382 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 335 डेंगू केस पाये गये है !
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal