नववर्ष सभा में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री देंगे आशीर्वचन


नववर्ष सभा में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री देंगे आशीर्वचन 

नववर्ष का कार्यक्रम भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति और नगर निगम के तत्वावधान में 23 मार्च 2023 को

 
dhirendra shastri

उदयपुर 17 फरवरी 2023। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष का कार्यक्रम भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति और नगर निगम के तत्वावधान में 23 मार्च 2023 को दोपहर 2 बजे भव्य शोभायात्रा के साथ धूमधाम से शुरू होगा। 

शहर में भव्य शोभायात्रा के बाद धर्म सभा में बागेश्वर धाम के पूज्य धीरेंद्र शास्त्रीजी का आशीर्वचन प्राप्त होगा। भव्य शोभायात्रा में सन्त-महंतों का सान्निध्य प्राप्त होगा। शोभायात्रा में युवा बुलेट पर, मातृशक्ति कलश के साथ होंगी, विभिन्न अखाड़े, झांकियां इत्यादी भी रहेंगे। लगभग 25000 कलश एवं 20000 डांडियों के साथ मातृशक्ति भाग लेंगी। इसमें आर्कषण का मुख्य केन्द्र महाराष्ट्र के बैण्ड, राधा-कृष्ण की झांकी, शिव दरबार की झांकी रहेगी। 

पूरे शहर को निमंत्रण देने के लिए टोलियां निकलेंगी। पीले चावल एवं पत्रक द्वारा आमजन को आमंत्रण दिया जाएगा। पूरे शहर को सजाया जायेगा एवं विभिन्न स्थानों पर रंगोली बनाई जायेगी। 

नववर्ष के भारी उत्साह एवं संख्या की दृष्टि से मातृशक्ति कलश यात्रा तीन स्थानों से प्रारम्भ की जायेगी जो फतह स्कूल, जगदीश मन्दिर, भूपालपुरा ग्राउण्ड से शुरू होगी। 

मुख्य शोभायात्रा नगर निगम प्रांगण से प्रारम्भ होगी, जिसमें बुलेट वाहन, झांकियां, डी.जे., स्केट्स इत्यादि शामिल होंगे। सभी यात्राओं का संगम देहलीगेट चौराहे पर होगा। यहां से यात्रा आगे बढ़ते हुए भण्डारी दर्शक मण्डप जाकर सभा के रूप में परिवर्तित होगी। भण्डारी दर्शक मण्डप पर पूज्य धीरेन्द्र शास्त्री का आशीर्वचन प्राप्त होगा।

प्रेसवार्ता को भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के संयोजक कपिल चित्तौड़ा, नगर निगम के उपमहापौर पारस सिंघवी, समिति संरक्षक हेमेंद्र श्रीमाली ने संबोधित किया। प्रेस वार्ता में सहसंयोजक भारत नागोरी, गोपाल पालीवाल, निखिल राज सिंह, धीरज बोडा, जयेश जोशी, अलका मूंदड़ा, अंजू सोनी, धारा गुप्ता, रविकांत, मनोज जोशी, गोपाल पालीवाल, चंद्रप्रकाश प्रजापत आदि उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal