उदयपुर 1 नवंबर 2025। उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर रेल मंडल में पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। 1 नवंबर से नेशनवाइड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन 4.0 की शुरुआत की गई है, जिसके तहत 4 नवम्बर से मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों और बैंक परिसरों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा के निर्देशों के अधीन वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में चलाया जा जाएगा।
रेलवे पेंशनरो के लिए “डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र 4.0” कैंप का आयोजन नवम्बर 2025 में बैंकों में दिए जाने वाले जीवन प्रमाण पत्र को डिजिटल रूप से सत्यापन करने व डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया सिखाने हेतु अजमेर मंडल द्वारा निर्धारित तिथियों को अलग-अलग उपयुक्त स्थानों पर कैंप लगाया जा रहा है | जिसमे रेलवे के पेंशनरों को अपने नजदीकी कैंप में निर्धारित तिथि को समय प्रात: 10:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया सिखने व डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने के लिए साथ में आधार कार्ड, खाता सं., पीपीओ प्रति व मोबाइल लाना होगा ।
यहां लगेंगे शिविर
डिजिटल साइफ सर्टिफिकेट (DLC) से अब पेंशनर्स को न तो बैंक जाना होगा, न फॉर्म भरना पड़ेगा। ऑन लाइन सिस्टम से कहीं से भी सिर्फ डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकेंगे। इससे पेंशनर को समय की बचत, पारदर्शिता और सुविधा मिल सकेगी ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal