उदयपुर 15 जुलाई 2025। मेवाड़ क्षत्रिय राजपूत समाज संघ, उदयपुर ने चणबोरा गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की जर्जर हो चुकी भवन स्थिति को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
संघ के जिला अध्यक्ष नंदन सिंह सिसोदिया, कोषाध्यक्ष कालु सिंह सोलंकी और जिला सचिव करण सिंह चौहान की ओर से भेजे गए पत्र में बताया गया कि विद्यालय भवन और आंगनबाड़ी केंद्र की हालत अत्यंत खराब है।
ज्ञापन में कहा गया है कि बरसात के मौसम में विद्यालय के सभी कमरों की छतों से पानी टपक रहा है, जिससे बच्चों को बैठने में भारी परेशानी हो रही है। साथ ही दीवारों का प्लास्टर टूटकर गिर रहा है, जिससे किसी भी समय गंभीर हादसा होने की आशंका बनी हुई है।
ग्रामवासियों ने आशंका जताई है कि यदि शीघ्र मरम्मत नहीं करवाई गई तो बच्चों की जान को खतरा हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र की जल्द से जल्द मरम्मत करवाई जाए ताकि बच्चों को सुरक्षित एवं उचित शैक्षणिक वातावरण मिल सके। मेवाड़ क्षत्रिय राजपूत समाज संघ ने जिला प्रशासन से इस मामले में त्वरित संज्ञान लेने और मरम्मत कार्य शुरू करवाने की मांग की है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal