जिला युवा उत्सव में युवाओं ने अपनी प्रतिभा के रंग दिखाए


जिला युवा उत्सव में युवाओं ने अपनी प्रतिभा के रंग दिखाए

भारत को 2047 तक सर्वश्रेष्ठ बनाने के लक्ष्य को हासिल करने में जुटे युवा

 
युवा उत्सव कार्यक्रम

उदयपुर, 10 जून 2023। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र उदयपुर एवं पेसिफिक विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम शनिवार को पेसिफिक विश्वविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृष्णकांत दवे मौजूद रहे । कुलपति द्वारा युवाओं से अपने दायित्वों को समझते हुए राष्ट्र निर्माण एवं समाज कल्याण के कार्यों में आगे रहकर देश का नेतृत्व करने का आह्वान किया गया।  

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नेहरू युवा केन्द्र के पूर्व राज्य निदेशक पवन कुमार अमरावत ने युवाओं से आह्वान करते हुए भारत को 2047 तक सर्वश्रेष्ठ बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रण-प्राण से जुटने की बात कही।  उन्होंने बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा अमृत काल के पंच प्रण एवम इंडिया/2047 के तहत युवाओं को विभिन्न कौशलों में विकसित करते हुए देश के निर्माण में भागीदार बनाने हेतु विभिन्न प्रयास किए जा रहे है।

कार्यक्रम के अंतर्गत युवा प्रतिभागियों द्वारा “युवा शक्ति से जनभागीदारी” के माध्यम से आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा दृष्टिकोण में 2047 के भारत की परिकल्पना एवं अमृत काल के पंच प्रण पर अपनी कला के माध्यम से प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला (पेंटिंग) प्रतियोगिता, स्वलिखित कविता प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम सहित 5 प्रकार के कार्यक्रम/प्रतियोगितायो में 250 से अधिक   युवाओं  ने भाग लिया।  

विभिन्न विभागों महिला अधिकारिता विभाग, जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता, ज़िला उद्योग केंद्र, सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता, राजीविका, केंद्रीय संचार ब्यूरो, पेसिफिक विश्वविद्यालय, सद्भाव सेवा फाउंडेशन ,उठो फाउंडेशन, आरोग्य सेवा संस्थान, फ़िट इंडिया, जल संरक्षण, मिशन लाइफ़ आदि स्टॉल/ प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न विभागीय योजनाओं के बारे में युवाओं को जागरुक किया गया।  कार्यक्रम दौरान विशिष्ट अतिथि जिला उद्योग अधिकारी भगवान दास, रामेश्वर आमेटा, डॉ.हेमंत पंड्या, कपिलेश तिवारी, सुरेश जाट आदि उपस्थित रहे।

प्रारम्भ में नेहरू युवा केंद्र के युवा अधिकारी शुभम पुरबिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का परिचय दिया।

प्रतियोगिता के परिणाम 

कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर धर्मेंद्र सिंह, द्वितीय स्थान पर हनी प्रजापति, तृतीय स्थान पर मिनल पटेल रही, पेंटिंग प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर खुशी कुमारी, द्वितीय स्थान पर ध्वनि व्यास, तृतीय स्थान पर कृति सोनी, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंजली , द्वितीय स्थान पर सुरेंद्र गायरी, तृतीय स्थान पर योगिनी राणा रही, सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रुद्रांशी एंड ग्रुप, द्वितीय स्थान पर कल्पना एंड ग्रुप, तृतीय स्थान पर अंजली ग्रुप रही।

भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर धीरज चौबीसा, द्वितीय स्थान पर कृति चौधरी, तृतीय स्थान पर भाग्य लक्ष्मी रहे। विजेता प्रतिभागी जुलाई में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर मेंहदी शर्मा  और डॉ- कविता सागर ने किया अंत में लेखा एवं  कार्यक्रम सहायक गोपाल वैष्णव ने आभार व्यक्त किया

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal