अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए भाई बहन के अभिभावकों के DNA सैंपल लिए गए


अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए भाई बहन के अभिभावकों के DNA सैंपल लिए गए 

हादसे के बाद पूरे परिवार में शोक की लहर

 
Plane Crash

उदयपुर 13 जून 2025। अहमदाबाद में गुरुवार को हुए दर्दनाक विमान हादसे में उदयपुर के भाई-बहन शुभ मोदी और शगुन मोदी की मौत हो गई। शुक्रवार को प्रशासन द्वारा पहचान की प्रक्रिया के लिए उनके माता-पिता के डीएनए सैंपल लिए गए। मृतकों के चाचा सतीश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को शुभ और शगुन के माता-पिता के डीएनए सैंपल ले लिए गए हैं और आगे की प्रक्रिया जारी है।

सतीश ने जानकारी दी कि शुभ ने अमेरिका से केमिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया था, वहीं शगुन ने गांधीनगर, गुजरात से बीए बीबीए की पढ़ाई की थी। दोनों भाई-बहन अपने पिता संजीव मोदी के साथ मिलकर पारिवारिक व्यवसाय संभाल रहे थे।

परिवार मूलतः जोधपुर से है, और संजीव मोदी की मां और बहन अहमदाबाद में रहती हैं। हादसे से एक दिन पहले दोनों भाई-बहन ड्राइवर के साथ कार से उदयपुर से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए थे और अगली सुबह एयरपोर्ट पहुंचे थे।

सतीश ने बताया कि हादसे से दो दिन पहले उनकी शुभ से आखिरी बार मुलाकात हुई थी, जब शुभ ने लंदन यात्रा का ज़िक्र किया था। शुभ और शगुन की स्कूलिंग उदयपुर की सीडलिंग स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई थी। दोनों पढ़ाई में होशियार और मृदुभाषी स्वभाव के थे। हादसे के बाद पूरे परिवार में शोक की लहर है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal