उदयपुर शहर के युवा चित्रकार राहुल कुमार सोनी ( पिछवाईवाला ) को विश्व संस्कृति और पर्यावरण सरक्षण आयोग भारत सरकार द्वारा पिछवाई कला का अत्यंत गहन करने और इस कला को संरक्षित करने के उपरांत डॉक्टरेट की मानद उपाधि के लिए चयनित किया गया।
चित्रकार राहुल सोनी ( नाथूद्वारा शैली ) की आज से 400 वर्ष पौराणिक कला पिछवाईकला को आज तक उसी पौराणिक पद्धिती से संजो रहे है। इस कला मे मुख्य रूप से श्रीनाथजी पर आधारित चित्र को प्राकृतिक रंगों का प्रयोग कर श्रीनाथजी के चित्रों की रचना कि जाती है।
राहुल को इस कला की बारीकियों को आजतक जीवंत रखने के उपरांत और इस शैली को आजतक संरक्षित करने के उपरान्त में पिछवाईकला मे डॉक्टरेट मानद उपाधि से नवाज़ा जा रहा है। उदयपुर के युवा चित्रकार को इस उपाधि का मिलना एक गर्व की बात है। राहुल के अमूल्य पिछवाई कला मे योगदान के उपरान्त उन्हें इस उपाधि से नवाजा जा रहा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal