सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में T-24 के लिए जयपुर से आएगी डॉक्टर्स की टीम

सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में T-24 के लिए जयपुर से आएगी डॉक्टर्स की टीम 

T-24 उर्फ़ उस्ताद के पैर में ट्यूमर होने कि आशंका

 
t 24

उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में मौजूद टाइगर 24 उर्फ़ उस्ताद के पैर में ट्यूमर होने कि आशंका सामने आने के बाद अब अधिकारी सतर्क हों गए हैं। 

डॉ.हंसराज ने बताया कि टाइगर 24 के पीछे वाले पैरों में से सीधे पाँव में हड्डी बढ़ने के बाद उसका सिटी स्कैन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट जयपुर विभाग के एक्सपर्टस कों भेजी गई थी, इसके चलते अब एक्सपर्ट कों टीम नवंबर के पहले हफ्ते तक उदयपुर आने कि संभावना हैं। 

डॉ हंसराज ने कहा कि टीम द्वारा टाइगर कों ऑपरेट किया जाएगा या नही ये आने वाले वक़्त में ही तय किया जाएगा। फिलहाल टाईगर कि हालत बिलकुल सही हैं वो खाना भी समय पर खा रहा हैं और अपने एंकलोजर में घूम भी रहा हैं जिस से ऑपरेशन करने कि आवश्यकता तो नही लग रही हैं। 

जानकारी के अनुसार डेढ़ महीने पहले टाईगर 24 के चलने में आ रही परेशानी कों देखते हुए उसका चेकअप किया गया था जिसके बाद पैर कों हड्डी बढ़ने कि बात सामने आई थी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal