घरेलू GAS उपभोक्ताओं को E-KYCसत्यापन करवाना अनिवार्य है


घरेलू GAS उपभोक्ताओं को E-KYCसत्यापन करवाना अनिवार्य है

LPG Connection की सुरक्षा जांच करवाना भी अनिवार्य है

 
GAS CONSUMERS E-KYC

सभी घरेलू गैस उपभोक्ताओं को अपना गैस कनेक्शन बायो मेट्रिक प्रमाणीकरण करना अनिवार्य हो गया है। इसका उद्देश्य ऐसे ग्राहक, जिनकी मृत्यु हो गई है या दूसरी जगह रहने लगे हैं, उनका चिह्निकरण कर सूची से अलग करना है।

साथ ही सब्सिडी (Gas Subsidy) संबंधी मामलों का नियमितीकरण करना है। लेकिन अभी तक कई उपभोक्ताओं ने E-KYC नहीं करवाया है। तेल कंपनियों की ओर से अपने सभी वितरकों को जल्द से जल्द ई-केवाइसी पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

एचपी मेवाड़ जावा गैस सर्विस संचालक ने बताया कि अभी तक ई-केवाइसी बायो मेट्रिक सत्यापन की आखिरी तिथि घोषणा नहीं की है, ई-केवाइसी (E-KYC) नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं को नुकसान हो सकता है। उपभोक्ता ई-केवाइसी 31 मई तक अनिवार्य करवा लें।

ई-केवाइसी के लिए उपभोक्ता एजेंसी ऑफिस पर संपर्क कर सकते हैं या सिलेंडर देने वाले डिलीवेरी मेन को ई-केवाइसी (E KYC) के लिए कह सकते हैं। इसके लिए जिसके नाम कनेक्शन है, उसकी मौजूदगी जरुरी है। इसी तरह से एलपीजी कनेक्शन (LPG Connection) की सुरक्षा जांच करवाना भी अनिवार्य है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal