उदयपुर 6 मार्च 2025। राज्य सरकार द्वारा बजट 2024 25 में नीमच माता जीर्णोद्धार की घोषणा के तहत बुधवार को अधिकारियों व अभियंताओं के दल ने मंदिर परिसर तथा चढ़ाई मार्ग, बैठने की मौजूदा व्यवस्था इत्यादि व संपूर्ण क्षेत्र का गहन दौरा किया।
मंदिर ट्रस्ट से जुड़े युवा सामाजिक कार्यकर्ता मयंक कुमावत ने बताया कि पर्यटन विभाग के माध्यम से कार्यकारी एजेंसी द्वारा डीपीआर बनाने का कार्य किया जा रहा है । उल्लेखनीय है कि देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत भी कुछ समय पूर्व मंदिर परिसर का दौरा कर चुके है।
दौरे में देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त जतिन गांधी, उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के सहायक अभियंता अनिल मित्तल, पीड़िकोर लिमिटेड के विमल सिंघारिया, हनी गढ़वाल, देवस्थान विभाग के निरीक्षक सुनील मीणा, गोपाल त्रिवेदी, सहायक वन संरक्षक उदयपुर उत्तर राजेंद्र सिंह, वनपाल भेरूलाल गाडरी सम्मिलित रहे।
कुमावत ने बताया कि अधिकारियों के दल को मौजूदा स्थिति से रूबरू कराते हुए उनसे आग्रह किया गया कि माता मंदिर की आध्यात्मिकता, दर्शनार्थियों की सुविधा तथा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए डी पी आर बने तथा तुरंत कार्य प्रारंभ हो।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal