geetanjali-udaipurtimes

गीतांजली हॉस्पिटल के डॉ अनीस जुक्करवाला को राजस्थान गौरव सम्मान 2025

डॉ. अनीस को यह सम्मान न्यूरोलॉजी विशेषकर एपिलेप्सी (मिर्गी) के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया

 | 

उदयपुर 2 सितंबर 2025। वर्ष 1995 से प्रारंभ हुआ राजस्थान गौरव अवार्ड उन प्रतिभाओं को समर्पित है, जिन्होंने अपनी-अपनी विधा में उत्कृष्ट कार्य करते हुए समाज और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस वर्ष की ज्यूरी में चिकित्सकों का विशेष पैनल शामिल रहा, जिसमें गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर के न्यूरोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. अनीस जुक्करवाला का चयन किया गया। समारोह में माननीय राजस्थान के राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागडे ने डॉ. अनीस जुक्करवाला को राजस्थान गौरव अवार्ड प्रदान किया।

डॉ. अनीस को यह सम्मान न्यूरोलॉजी विशेषकर एपिलेप्सी (मिर्गी) के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। दक्षिण राजस्थान में पहली बार एपिलेप्सी सर्जरी की स्थापना गीतांजलि हॉस्पिटल में डॉ. अनीस ने की थी। वर्तमान में उनकी टीम अब तक लगभग 50 जटिल एपिलेप्सी सर्जरी सफलतापूर्वक कर चुकी है, जिससे मिर्गी से पीड़ित अनेक रोगियों को नया जीवन मिला है।

गीतांजली हॉस्पिटल का एपिलेप्सी सेंटर आज उन्नत सुविधाओं से लैस है, जहाँ डायग्नॉस्टिक से लेकर थेरेप्यूटिक तक सभी आधुनिक उपचार उपलब्ध हैं। इन उपलब्धियों को देखते हुए ज्यूरी ने डॉ. अनीस को राजस्थान गौरव अवार्ड से सम्मानित किया।

विशेष बात यह भी रही कि जहाँ सामान्यत: यह पुरस्कार अनुभवी और वरिष्ठ व्यक्तित्वों को दिया जाता है, वहीं डॉ. अनीस ने कम उम्र में ही उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर यह सम्मान अर्जित किया। यह उनकी प्रतिभा और समर्पण का प्रमाण है।

सम्मान प्राप्त करने पर डॉ. अनीस ने पुरस्कार राजस्थान गौरव सम्मान 2025 के संयोजक श्री सुरेश मिश्रा, अपने परिवार, सम्पूर्ण न्यूरोलॉजी विभाग एवं गीतांजलि हॉस्पिटल का आभार प्रकट किया।

#RajasthanGauravAward #UdaipurNews #GeetanjaliHospital #DrAneesJukkerwala #EpilepsySurgery #NeurologyExcellence #UdaipurHealthcare #RajasthanPride #HealthcareLeadership #MedicalAchievements #GMCH #UdaipurTimes

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal