geetanjali-udaipurtimes

डॉ अशोक शर्मा ने विधायकों की चुप्पी पर उठाए सवाल

भाजपा नेताओ की शिकायत पर APO किया गया था डॉ अशोक शर्मा को 
 | 

उदयपुर 4 दिसंबर 2025। बड़गांव सैटेलाइट हॉस्पिटल के प्रभारी डॉक्टर अशोक शर्मा को एपीओ किए जाने के बाद उन्होंने एमएलए की चुप्पी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

डॉक्टर शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर मामला उठाया, जिसमें उन्होंने मावली से विधायक पुष्कर लाल डांगी का जिक्र करते हुए कहा कि लोग उन पर कांग्रेस से जुड़े होने का आरोप लगा रहे हैं।

डॉ. शर्मा ने वीडियो में कहा कि आश्चर्य की बात है कि डांगी भी सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं बोल रहे हैं, जबकि मेरा अधिकांश कार्यक्षेत्र उनके विधानसभा क्षेत्र में आता है। उन्होंने यह भी कहा कि सच बोलने वालों से सब डरते हैं और शायद इसी वजह से विधायक भी मौन हैं।

डॉक्टर शर्मा के अनुसार उनका क्षेत्र लगभग चार विधानसभा क्षेत्रों गोगुंदा, मावली, उदयपुर शहर और उदयपुर ग्रामीण से जुड़ा हुआ है, लेकिन इन चारों विधायकों में से किसी ने भी ना तो उनके समर्थन में कुछ कहा और ना ही विरोध में। उन्होंने कहा कि जनता इस मौन को लेकर भ्रमित हो रही है और उसे जवाब मिलना चाहिए।

शर्मा ने चुनौती देते हुए कहा कि यदि वह गलत हैं तो चारों विधायक खुलकर कहें कि डॉक्टर को हटाया जाना चाहिए और यदि वह सच बोल रहे हैं तो भी जनता के सामने स्पष्ट रूप से बयान देना चाहिए। उनका कहना है कि इतने बड़े मामले के बाद भी जनप्रतिनिधियों की खामोशी कई सवाल खड़े कर रही है।

#Udaipur #RajasthanNews #UdaipurNews #Mavli #Gogunda #UdaipurRural #UdaipurCity #AshokSharma #APO #RajasthanPolitics #BreakingNews #PoliticalUpdates

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal