डॉ. देवेंद्र सरीन IAP के नॉर्थ जोन वाइस प्रेसिडेंट (2026) बने
25 साल बाद राजस्थान को मिला गौरव
उदयपुर, 1 नवंबर 2025। भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी (Indian Academy of Pediatrics-IAP) के हाल ही में हुए राष्ट्रीय चुनावों में उदयपुर के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेंद्र सरीन ऐतिहासिक विजय दर्ज करते हुए नॉर्थ ज़ोन वाइस प्रेसिडेंट के पद पर चुने गए हैं। 25 साल बाद राजस्थान को यह गौरव मिला है।
वर्ष 2026 के लिए वाइस प्रेसिडेंट के रूप में डॉ. सरीन अब राष्ट्रीय स्तर पर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस दौरान वे बाल चिकित्सा से जुड़े विभिन्न विषयों पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सेमिनारों, वर्कशॉप्स और कॉन्फ्रेंसेज़ में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
राजस्थान से इस चुनाव में एग्जीक्यूटिव बोर्ड मेंबर के रूप में डॉ. विष्णु पंसारी, डॉ. बी.एल. मेघवाल और डॉ. अनुराग तोमर भी निर्वाचित हुए हैं। उदयपुर के चिकित्सा जगत में डॉ. सरीन की इस उपलब्धि पर हर्ष की लहर है और चिकित्सा समुदाय ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
