डूंगरपुर ज़िले में 75.38 फीसदी मतदान


डूंगरपुर ज़िले में 75.38 फीसदी मतदान 

चौरासी विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 81.76 प्रतिशत

 
news from dungarpur, dungarpur  news, latest news from dungarpur

देर रात तक जिले भर से वोटिंग करवाने के बाद पोलिंग पार्टियों के आने का सिलसिला चला। शनिवार देर रात तक कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम-वीवीपेट एसबीपी कॉलेज, डूंगरपुर में रखवाई गई। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त ऑब्जर्वर डॉ. विजय नामदेव सूर्यवंशी,  लिंगराज पांडा, जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मी नारायण मंत्री, एसपी कुंदन कंवरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेंद्र नागर, जिला परिषद सीईओ गितेश श्री मालवीय और चारों विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित रहे। सबसे आखिर में चौरासी  विधानसभा की ईवीएम-वीवीपेट  स्ट्रांग रूम्स में सील करवाने तक तड़के 4 बज गई।

इसके बाद ही उपजिला निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र नागर और सीईओ गितेश श्री मालवीय रवाना हुए। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। थ्री लेयर सिक्योरिटी में सुरक्षित ईवीएम-वीवीपेट भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार ईवीएम-वीवीपेट को स्ट्रांग रूम्स में रखवाया गया। इनकी सुरक्षा के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी रहेगी। पैरा-मिलिट्री फोर्स के जवान और पुलिस की निगरानी में अब 3 दिसंबर तक ईवीएम-वीवीपेट कड़ी सुरक्षा में रहेगी। 3 दिसंबर को एससबीपी कॉलेज में मतगणना होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मी नारायण मंत्री ने जिले में शांति पूर्ण मतदान के लिए पूरी इलेक्शन मशीनरी को बधाई दी है। एसबीपी कॉलेज में लोकतंत्र का मेला इससे पहले एससबीपी कॉलेज परिसर में ईवीएम-वीवीपेट संग्रहण के लिए देर रात तक मेले-सा माहौल नजर आया। हजारों फीट पंडाल, रोशनी से नहाया मैदान, सुव्यवस्थित ईवीएम वीवीपेट संग्रहण व्यवस्था, बसों में लौटती पोलिंग पार्टिंयां, काउंटर पर ईवीएम-वीवीपेट जमा करवाने की व्यवस्था पर पोलिंग पार्टियों ने संतोष जाहिर किया। लौटते हुए हर पोलिंग पार्टी के मेंबर के चेहरे पर लोकतंत्र के महापर्व में आहूति देने का भाव स्पष्ट देखा जा सकता था।

कुल मतदान के आंकड़े 

डूंगरपुर शहर - 72.76  फीसदी 
सागवाड़ा - 73.73 फीसदी 
आसपुर - 73.71 फीसदी 
चौरासी- 81.76 फीसदी

5 बजे तक मतदान के आंकड़े 

डूंगरपुर शहर - 59.83  फीसदी 
सागवाड़ा - 66.97 फीसदी 
आसपुर - 66.23 फीसदी 
चौरासी- 70.57 फीसदी 

दोपहर 3 बजे तक मतदान के आंकड़े 

डूंगरपुर शहर - 52.45  फीसदी 
सागवाड़ा - 54.10 फीसदी 
आसपुर - 54.17 फीसदी 
चौरासी- 56.21 फीसदी 

दोपहर 1 बजे तक मतदान के आंकड़े 

डूंगरपुर शहर - 38.72  फीसदी 
सागवाड़ा - 38.96 फीसदी 
आसपुर - 38.01 फीसदी 
चौरासी- 38.73 फीसदी 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal