Dungarpur-30 मई 2024 की प्रमुख खबरे


Dungarpur-30 मई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
news from dungarpur, dungarpur  news, latest news from dungarpur

News-हर कॉलेज में पहुंचेगा संदेश- रैगिंग है अपराध, प्रशासन है आपके साथ

डूंगरपुर, 30 मई। यूजीसी एक्ट के तहत गठित जिला स्तरीय एंटी रैगिंग कमेटी की प्रथम बैठक गुरुवार को जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार उच्च शिक्षा संस्थाना में रैगिंग की घटनाओं को रोकने के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है।

समिति सचिव अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा ने समिति के गठन के उद्देश्य और आगामी कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। जिला कलक्टर सिंह ने जिले में रैगिंग की पूर्व में घटित घटनाओं की जानकारी लेते हुए एंटी रैगिंग समिति के महत्व, सामाजिक और शैक्षणिक दुष्प्रभाव के साथ ही इसके आपराधिक कृत्य और दण्ड विधान पर चर्चा की। उन्होंने जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार मीणा को राजकीय मेडिकल कॉलेज में जाकर रैगिंग के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए फ्रेशर्स में कॉन्फिडेंस बिल्डिंग और सीनियर्स को रैगिंग के आपराधिक प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले के सभी कॉलेजों में चाहे निजी हो या राजकीय, आईटीआई आदि उच्च शिक्षा संस्थान में हेल्पलाइन स्थापित करने और ऐसा माहौल तैयार करने के निर्देश दिए कि रैगिंग की घटनाओं को लेकर स्टूडेंट अपनी आवाज उठा सके। स्टूडेंट्स तक यह मैसेज पहुंचना चाहिए कि रैगिंग एक अपराध है और इसे सहने की जरूरत नहीं है, प्रशासन आपके साथ है।

वहीं, एसबीपी कॉलेज प्राचार्य गणेश ननोमा को जिले के सभी राजकीय और निजी कॉलेजों में अध्ययनरत छात्रों का डाटाबेस तैयार करने के निर्देश दिए। एसबीपी कॉलेज छात्र संगठन के प्रतिनिधियों से सुझाव मांगे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन चारण, थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली भगवानलाल, कोतवाली, पत्रकार जयेश पंवार, एनजीओ प्रतिनिधि हरिश चंदेरिया उपस्थित रहे।

News-जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित

डूंगरपुर, 30 मई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की और से जल जीवन मिशन की बैठक जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत योजनाओं की प्रगति एवं एफएचटीसी की प्रगति एवं बैठक के एजेण्डा के अन्य बिन्दूओं पर चर्चा की गई। 

अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार कछवाहा ने जिले में जल जीवन मिशन की प्रगति को को जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। इस पर जिला कलक्टर ने एफएचटीसी की प्रगति बढ़ाने तथा योजना का कार्य शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिए। अधिशाषी अभियंता परियोजना तथा सभी सहायक अभियंताओं को एफएचटीसी के लक्ष्य निर्धारित किए। साथ ही स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्र पर जल संबंध में संबंधित चर्चा हुई तथा साथ ही पूर्ण हो चुके गांवों में हर घर जल प्रमाण-पत्र लेने व उनको आईएमआईएस पर इन्द्राज करने के लिए आईएसए को पाबंद करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला कलक्टर ने सभी अन्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि जल जीवन मिशन में प्रगति लाने के लिए समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक प्रयास किए जाए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा, समस्त अधिशाषीध्सहायक अभियंता, एमआईएस और आईएसए सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

News-माह जून, 2024 की प्रस्तावित बैठकों का कार्यक्रम जारी

डूंगरपुर, 30 मई। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने माह जून 2024 की प्रस्तावित बैठकों का कार्यक्रम जारी कर दिया हैं।

जारी कार्यक्रम के अनुसार 3 जून को साप्ताहिक समीक्षा बैठक प्रातः 10 बजे, 10 जून को साप्ताहिक समीक्षा बैठक प्रातः 10 बजे, ग्रामीण विकास विभाग एववं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक प्रातः 11 बजे, आबकारी निती के संबंध में न्यायालय द्वारा पारित आदेशों की अनुपालना में बैठक सायं 3 बजे, आबकारी दुकानों की अवस्थिति संबंध में प्राप्त शिकायतों पर समीक्षा बैठक सायं 3.30 बजे, जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सायं 4 बजे, डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की बैठक सायं 4.30 बजे व जिला स्वास्थ्य समिति, एनआरएचएम समिति एवं जिला स्तरीय क्वालिटी एश्योरेंस सब कमेटी की बैठक सायं 5 बजे, 11 जून को जिला टास्क फोर्स समिति एवं जिला महिला समाधान समिति की बैठक प्रातः 11 बजे, जिला स्तरीय समीक्ष्ज्ञा बैठक बाल संरक्षण इकाई की बैठक प्रातः 11.30 बजे, प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक सायं 3 बजे, मत्स्य पालक विकास अभिकरण के लिए स्थायी प्रबंध समिति की बैठक सायं 3.30 बजे, जिला स्तरीय कौशल विकास समिति की बैठक सायं 4 बजे, 18 जून को जिला स्थाई विद्युत समिति की बैठक प्रातः 11 बजे, जिला हॉर्टीकल्चर डवलेपमेन्ट सोसायटी एवं आत्मा की बैठक प्रातः 11.30 बजे, 20 सूत्रीय कार्यक्रम के आयोजन क्रियान्वयन हेतु समिति की बैठक दोपहर 12.30 बजे, स्वयं सहायता समूह की समीक्षा बैठक सायं 3.30 बजे, जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति (विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र) पीएमइजीपी टास्क फोर्स की बैठक सायं 4 बजे, महिला अत्याचार निवारण समिति की बैठक सायं 4.30 बजे, अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1995 के नियम 4 के अन्तर्गत समीक्षा बैठक सायं 5 बजे, अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम समीक्षा बैठक सायं 5.30 बजे आयोजित की जाएगी।

इसी प्रकार 20 जून को जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की बैठक प्रातः 11 बजे, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं की समीक्षा बैठक प्रातः 11.30 बजे, जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक दोपहर 12 बजे, 24 जून को साप्ताहिक समीक्षा बैठक प्रातः 10 बजे, जिला स्तरीय मध्यान्ह् भोजन समीक्षा एवं संचालन समिति एवं जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक प्रातः 11 बजे, आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों के संबंध में समीक्षा बैठक प्रातः 11.30 बजे, जिला स्तरीय वनाधिकारी समिति की बैठक सायं 3 बजे, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक सायं 3.30 बजे, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की बैठक सायं 4.30 बजे, जिला पर्यावरण समिति की बैठक सायं 5 बजे एवं 25 जून को राजस्व अधिकारियों की समीक्षा एवं अवैध खनन संबंधी समीक्षा बैठक प्रातः 11 बजे, पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक सायं 3.30 बजे, जिला लाइन स्टॉक मेंशन समिति की बैठक सायं 3.30 बजे तथा मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक सायं 5.30 बजे आयोजित की जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub