Dungarpur: दो नदी पुल पर हुई दुर्घटना प्रशासन पुलिस दिखे मुस्तैद
मौके पर पहुंचे क्विक रिस्पांस टीम, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड के साथ अधिकारी
1.दो नदी पुल पर हुई दुर्घटना प्रशासन पुलिस दिखे मुस्तैद
मौके पर पहुंचे क्विक रिस्पांस टीम, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड के साथ अधिकारी
डूंगरपुर में मॉक ड्रिल आयोजित
डूंगरपुर, 3 दिसंबर20265 । दो नदी पुल रोड एक्सीडेंड हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक पुलिस दल, महिला पुलिस दल, एंबुलेंस फायर ब्रिगेड के साथ ही सिविल डिफेंस टीम के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचें। घायल एवं हताहतों को तत्काल स्ट्रेचर पर लेकर प्राथमिक उपचार करते हुए एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया तथा इमरजेंसी वार्डों में चिकित्सा मुहैया कराई गई। बुधवार को हुआ यह पूरा घटनाक्रम सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का अभ्यास था। जिले में सिविल डिफेंस अभ्यास (मॉक ड्रिल) किया गया। हादसे की सूचना मिलते ही जिला कंट्रोल रूम से तत्काल सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं आवश्यक सेवाओं को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सभी मौके पर पहुंचे । जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचे राहत दलों ने कार्यवाही में तत्परता दिखाई।
जिला चिकित्सालय से एम्बुलेंस मय चिकित्सा कर्मियों एवं आवश्यक इमरजेंसी सेवाओं के साथ घटना स्थल पर पहुंची तथा घायलों को एंबुलेंस से लेकर प्राथमिक उपचार करते हुए चिकित्सालय पहुंचाया गया तथा चिकित्सालय में चिकित्सकों के द्वारा वार्ड में भर्ती करते हुए इमरजेंसी चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाई गई। मॉक ड्रिल के दौरान घायलों को आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने की मॉक ड्रिल की गई।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अलंकार गुप्ता, उपखंड अधिकारी डूंगरपुर, सहित समस्त संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।
मॉक ड्रिल के उद्देश्य - जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि जो डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत मॉक ड्रिल होती है, उसी के तहत आज दो नदी पुल के पास रोड सकडा होने के कारण सडक दुर्घटना होेने पर इस प्रकार यातायात व्यवस्था सुचारू करवाना है तथा इस तरह मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
जिसका प्रमुख उद्देश्य है कि विभाग की जिम्मेदारियां किस प्रकार है और जिसमें कोई कमियां पाई जाती है तो किस प्रकार सुधारात्मक कार्य किए जाए और उनका फीडबैक लेकर विभाग को रणनीति देकर कार्य करना सुनिश्चित किया जाएगा।
2.जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापना एवं ड्यूटी प्रभारी अधिकारी नियुक्त
16 वीं राजस्थान विधानसभा पंचम सत्र 28 जनवरी 2026 से प्रारम्भ हो रहा है। सत्र के दौरान विधानसभा प्रश्नो के उत्तर यथा समय त्वरित गति से निपटाये जाने के लिए। विधानसभा सत्र के दृष्टिगत जिला स्तर पर विधानसभा नियंत्रण कक्ष जिला कलक्टर कार्यालय में 27 जनवरी 2026 से स्थापना की जाती है। जिसके दूरभाष नं. 02964-232262 है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी दिलीप सिंह चौहान, संस्थापन अधिकारी, कलेक्ट्रेट कार्यालय डूंगरपुर (मो. नं. 9982046693) एवं जगपाल भाटिया, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय डूंगरपुर (मो. नं. 7023647390) को सहायक प्रभारी नियुक्त किया जाता है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़ ने बताया कि प्रथम पारी प्रातः 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दिवडा छोटा के वरिष्ठ अध्यापक चिमनलाल यादव मो.नं. 9602087993, राजकीय प्राथमिक विद्यालय आहेटा फला के अध्यापक पंकज कुमार गर्ग मो.नं. 9460378845, द्वितीय पारी दोपहर 02 से रात्रि 08 बजे तक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सलियाट फला पालीसोडा बिछीवाडा के अध्यापक मुकेश कुमार डामोर मो.नं. 7742479937, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गडा कुम्हारिया के अध्यापक जय तम्बोली मो.नं. 8619261662 को नियंत्रण कक्ष में नियुक्त किए गये कार्मिक सत्र समाप्ति,आगामी आदेश तक नियमित रूप से अपनी उपस्थिति देगे।
कार्यालय से प्राप्त होने वाले विधानसभा प्रश्नो ध्यानाकर्षक प्रस्ताव,विशेष उल्लेख प्रस्ताव से संबंधित को सूचनाओं एवं प्रत्युत्तर का अंकन विधानसभा प्रश्न के मॉनिटरिंग रजिस्टर एवं कम्प्युटर में संधारित, पंजीबद्ध करेंगे। संबंधित प्रश्न को तत्काल ई-मेल के माध्यम से संबंधित विभाग, अनुभाग को प्रेषित करेंगे। किसी विभाग, अनुभाग से निर्धारित समयावधि ने प्रत्युत्तर अप्राप्त होने की स्थिति में प्रभारी एवं सहायक प्रभारी नियंत्रण कक्ष को अवगत करायेगे। प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी विधानसभा नियंत्रण कक्ष के कार्मिकों से समन्वय कर प्रश्न का प्रत्युत्तर तत्काल भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।
प्रभारी अधिकारीध्सहायक प्रभारी नियंत्रण कक्ष प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रतिदिन सायं 03.00 बजे आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेगें।
3.मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पांचवी किश्त राशि के हस्तान्तरण एवं ग्राम उत्थान शिविर कार्यक्रम आज’
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पांचवी किश्त राशि के हस्तान्तरण एवं ग्राम उत्थान शिविर कार्यक्रम 22 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे अरविन्द पैवेलियन स्टेडियम, जिला सरोही में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसका प्रसारण समस्त जिले में वीडियो क्रान्फ्रेंस के माध्यम से किया जायेगा।
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार परेश कुमार पांडे ने बताया कि जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम, सामान्य चिकित्सालय के सामने डूंगरपुर में किया जा रहा हैं।
4.ग्राम उत्थान शिविर 23 जनवरी से
ग्राम उत्थान शिविर 23 जनवरी से आयोजित किए जाएंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार ग्राम शिविर के 23 जनवरी को तहसील डूंगरपुर के सुरपुर में, तहसील दोवडा के आंतरी में, तहसील बिछीवाडा के कनबा में, तहसील झौथरी के झौथरी में, तहसील सीमलवाडा के मांडली में, तहसील चिखली के चिखली में, तहसील सागवाडा के सागवाडा में, तहसील ओबरी के ओबरी में, तहसील गलियाकोट के गरीयाता में, तहसील साबला के साबला में, तहसील आसपुर के गोल में, 24 जनवरी को तहसील डूंगरपुर के गडा मोरैया, तहसील पाल देवल के बोखला में, तहसील दोवडा के वस्सी में, तहसील गामडी अहाडा के गामडी अहाडा में, तहसील सीमलवाडा के सरथुना में, तहसील सागवाडा के सरोदा में, तहसील साबला के बोडीगामा बडा में, 25 जनवरी को तहसील डूंगरपुर के बिलडी में, तहसील बिछीवाडा के नवलश्याम में, तहसील झौथरी के पाडली गुजरेश्वर में, तहसील चिखली के कंुआ में, तहसील सागवाडा के पाडवा में, तहसील ओबरी के बरबोदनिया में, तहसील आसपुर के बनकोडा में, 31 जनवरी तहसील पाल देवल के वागदरी में, तहसील बिछीवाडा के तलैया में, तहसील सीमलवाडा के बांसिया में, तहसील सागवाडा के पादरा में, तहसील गलियाकोट के जसेला में, तहसील साबला के रीछा में, तहसील आसपुर के जसपुर में, 5 फरवरी तहसील डूंगरपुर के थाणा में, तहसील दोवडा के दामडी में, तहसील गामडी अहाडा के झालूकुआ में, तहसील झौथरी के करावाडा में, तहसील सीमलवाडा के भचडिया में, तहसील चिखली के बावडी में, तहसील सागवाडा के भीलुडा,सामलिया में, तहसील साबला के निठाउवा में, तहसील आसपुर के रामगढ़ में, 6 फरवरी तहसील डूंगरपुर के राजपुर में, तहसील दोवडा के हथाई में, तहसील बिछीवाडा के चुण्डावाडा में, तहसील सीमलवाडा के धम्बोला में, तहसीलदार सागवाडा के खडगदा, गोवाडी में, तहसील गलियाकोट के चितरी में, 7 फरवरी तहसीलदा डूंगरपुर के गैंजी में, तहसील दोवडा के फलोज में, तहसील अहाडा के मेवाडा में, तहसील सीमलवाडा के पीठ में, तहसील सागवाडा के भासौर में, तहसील ओबरी के वरदा में, तहसील साबला के मुंगेड में, तहसील आसपुर के आसपुर में, 8 फरवरी के तहसील पाल देवल के पाल देवल में, तहसील सीमलवाडा के सीमलवाडा में, तहसील सागवाडा के बुचिया बडा में, 9 फरवरी तहसील डूंगरपुर के डूंगरपुर में, तहसील दोवडा के पुनाली में, तहसील बिछीवाडा के बिछीवाडा में, तहसील सीमलवाडा के भंडारी में, तहसील चिखली के डूंगरसारण में, तहसील सागवाडा के ठाकरडा, जेठाणा में, तहसील गलियाकोट के जोधपुर में, तहसील साबला के माल में, तहसील आसपुर के पुंजपूर में आयोजित किया जाएगा।
5.मुख्य सचिव ने ली वंदे मातरम कार्यक्रम के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक
राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में प्रदेश में चार चरणों में विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
इसी के संदर्भ में बुधवार को मुख्य सचिव श्री वी श्रीनिवास ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समस्त जिला कलेक्टर्स एवं संभागीय आयुक्त की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
बैठक में उन्होंने जिले में जिला स्तर, ब्लॉक स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर दिनांक 19 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों पर दिशा निर्देश प्रदान किये।
बैठक में 23 से 25 जनवरी तक वंदे मातरम प्रदर्शनी, 25 जनवरी को लघु फिल्म प्रदर्शन, 25 से 26 जनवरी तक वंदे मातरम एवं देशभक्ति गीतों पर बैंड वादन सेल्फी एवं कैंपेन, 21 से 26 जनवरी तक सामूहिक वंदे मातरम गायन, निबंध, वाद विवाद प्रतियोगिता, पोस्ट निर्माण, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी तथा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रगान के पश्चात राष्ट्रगीत का गायन कार्यक्रमों के सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु विस्तार पूर्वक निर्देश प्रदान किये।
इस दौरान डीओआईटी में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चंद्र धाकड़ सहित जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहें।
इसके पश्चात जिला स्तरीय बैठक में जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम अनुसार प्रभारी नियुक्त करते हुए सभी कार्यों को आपसी समन्वय से संपादित करने तथा समय पर डाटा पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश प्रदान किये।
#Dungarpur #DungarpurNews #RajasthanNews #RajasthanGovernment #CivilDefence #MockDrill #DisasterManagement #DoNadiBridge #GramUtthan #KisanSammanNidhi #AssemblySession #VandeMataram #RepublicDay2026
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
