geetanjali-udaipurtimes

Dungarpur: हर घर तिरंगा अभियान के तहत् तिरंगे की रोशनी से जगमगाया देव सोमनाथ मंदिर

डूंगरपुर की खबरें पढ़े Udaipur Times पर 

 | 

 1.  हर घर तिरंगा अभियान के तहत् तिरंगे की रोशनी से जगमगाया देव सोमनाथ मंदिर

 डूंगरपुर, 8 अगस्त। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा सोमनाथ मन्दिर, देवसोमनाथ को 15 अगस्त तक तिरंगा रंग की रोशनी से सजाया गया है। यह जानकारी पुरातत्व विभाग के दीपक कुमार मीना, संरक्षण सहायक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने दी। 

2. लाईजनिंग अधिकारी नियुक्त

डूंगरपुर, 08 अगस्त। अतिरिक्त मुख्य सचिव जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आई.ए.एस कुंजी लाल मीणा 09 अगस्त 2025 को जिले में विश्व आदिवासी दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में यात्रा कार्यक्रम प्रस्तावित है। अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़ ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी गलियाकोट संजय चरपोटा, अतिरिक्त मुख्य सचिव के आगमन से प्रस्थान तक लाईजनिंग अधिकारी का कार्य सम्पादित करेंगे, तथा जिला पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। 

3. हर घर तिरंगा - हर घर स्वच्छता

 डूंगरपुर 08 अगस्त। नगरपालिका सागवाड़ा द्वारा हर घर तिरंगा - हर घर स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत आज नगर के मुख्य चौराहे पर एवं नगरपालिका कार्यालय मे उपखण्ड अधिकारी सुबोध सिंह जी चारण, नगरपालिका अध्यक्ष आशीष जी गाँधी एवं अधिशाषी अधिकारी मोहम्मद सुहैल शैख के नेतृत्व मे रंगोली का रंगन किया गया! इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी मोहम्मद सुहैल शैख एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्री आशीष जी ने सभी नगरवासियो से राष्ट्र भक्ति एवं स्वच्छता बनाये रखने का संदेश देकर देश सेवा प्रथम लक्ष्य रखकर हमेशा माँ भारती के लिए तत्पर रहने एवं स्वच्छता हेतु स्वयं से लेकर हर व्यक्ति को प्रेरित करने का आह्वान किया!

कार्यक्रम प्रभारी जीतेन्द्र कुमार शर्मा ने बतलाया कि चौराहे पर रंगोली गुरुकुल महाविद्यालय की छात्राओं मोनिका पाटीदार, नीलम डामोर, भाविका डामोर, पल्लवी रोत, मोनिका रोत, शिल्पा मोर, निशा खराड़ी, भूमिका अहारी, आरती पाटीदार, श्वेता यादव, भारती डोडीयार ने पूर्वा भाटिया एवं शैलेश सुथार के नेतृत्व मे एवं पालिका कार्यालय मे रंगोली सफाईकर्मी ट्विंकल हरिजन जया हरिजन, एवं पालिका ठेकाकार्मिको द्वारा बनाई गई! इस अवसर पर पार्षद एवं’हर घर तिरंगा - हर घर स्वच्छता’ कार्यक्रम के अध्यक्ष हरिशचंद्र जी सोमपुरा, पार्षद श्रीमती रेखा कटारा ,कार्यक्रम के सहायक प्रभारी दिलीप जी पाटीदार सहित महिपाल विद्यालय के छात्र एवं छात्राऐं उपस्थित रहे। 

4. राजस्थान सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग के निर्देशानुसार रक्षा बंधन के त्यौहार पर मिठाई, सूखे मेवे, बेकरी उत्पाद सहित डिब्बा तौलने, कम मापतौल और पैकेजिंग के तय मानकों का पालन नहीं करने पर रोकथाम के लिए 6 अगस्त से 8 अगस्त 2025 तक कंज्यूमर केयर प्रोग्राम के तहत कार्रवाई की गई। डूंगरपुर जिले में जांच दल का गठन किया गया, जिसमें विधिक माप विज्ञान अधिकारी नीलेश कुमार खांट, प्रवर्तन निरीक्षक हिमांशु डामोर और हर्षिल कोडिया शामिल थे। जांच दल ने डूंगरपुर शहर और जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच की। नियमों का उल्लंघन करने पर विदावत बिकानेर मिष्ठान्न भंडार डूंगरपुर, रिया मिष्ठान्न भंडार डूंगरपुर और जेएमबी स्वीट्स सीमलवाड़ा पर पेनल्टी लगाई गई।

5. विश्व आदिवासी दिवस राज्य स्तरीय कार्यक्रम सागवाड़ा में आज

डूंगरपुर, 8 अगस्त। राज्य स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को सागवाड़ा में आयोजित किया जाएगा।

जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 10 बजे सागवाड़ा के महिपाल खेल मैदान में किया जाएगा।

7. प्रोटोकॉल एवं लाईजनिंग अधिकारी नियुक्त

डूंगरपुर, 08 अगस्त। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं गृह रक्षा विभाग, जिला प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी 09 अगस्त 2025 को जिले में विश्व आदिवासी दिवस के दिन राज्य स्तरीय यात्रा कार्यक्रम प्रस्तावित है। अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़ ने बताया कि तहसीलदार पालदेवल डूंगरपुर, तहसीलदार दोवडा एवं तहसीलदार सागवाड़ा आपसी समन्वय से मंत्री खराड़ी के आगमन से प्रस्थान तक प्रोटोकॉल एवं लाईजनिंग अधिकारी का कार्य सम्पादित करेंगे, तथा जिला पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। 

8. भवन अधिग्रहण आदेश डूंगरपुर, 08 अगस्त। पंचायतराज उप चुनाव माह अगस्त-2025 के तहत प्रभारी अधिकारी, मतदान दल भुगतान प्रकोष्ठ से संबंधित कार्य निष्पादन हेतु उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक, आत्मा डूंगरपुर के बैठक हॉल का लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के तहत अधिग्रहण किया जाता है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश चन्द्र धाकड़ ने बताया कि संबंधित कार्यालयध्क्ष प्रकोष्ठ प्रभारी की मांग के अनुरूप उन्हे अधिग्रहित हॉल को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करे। 

9. ग्राम पंचायत कसारिया में जिला कलक्टर सिंह की रात्रि चौपाल आयोजित, 14 जनों की परिवेदनाओं का हाथों-हाथ निस्तारण कर किया लाभान्वित

डूंगरपुर, 08 अगस्त। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने गुरुवार को पंचायत समिति गलियाकोट के ग्राम पंचायत कसारिया में रात्रि चौपाल मैं ग्राम वासियों की परियोजनाओं को सुना।

कसारिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित रात्रि चौपाल में लक्ष्मी पति हलिया ने हलिया के पिता धुला की मृत्यु के बाद राजस्व रिकॉर्ड में उनके वारिसानों का नाम दर्ज करवाने की परिवेदना तथा प्रेमजी पिता वाला ने छात्रवृत्ति के लिए आय प्रमाण पत्र बनवाने की परिवेदना प्रस्तुत की जिस पर जिला कलक्टर ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए राजस्व रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने तथा आय प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिए।

संबंधित अधिकारियों ने त्वरित कार्य करते हुए तत्काल जमाबंदी नकल तथा आय प्रमाण पत्र बनवा कर मौके पर ही लाभान्वित किया गया।

रात्रि चौपाल में नरेश पिता रमेश, जितेंद्र पिता बदा को जॉब कार्ड जारी किए गए, शंकर पिता वालजी, गीता पत्नी शंकर, शांति पिता अकमणा, सीता पत्नी कानजी को वृद्धावस्था पीपीओ नंबर कार्ड वितरित किए तथा पुष्कर लाल पिता भुरजी, प्रभुलाल पिता भाणजी , बाबूलाल पिता भाणजी, माता-पिता भाणजी, बाबुडा पिता धुला, ईश्वर पिता भाणजी को मौके पर ही स्वामित्व पट्टे वितरित कर लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने कृषि सेवा केंद्र की स्वीकृति आमजन के रास्ते पर अतिक्रमण हटाने, राजकीय भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन करवाने, रोडवेज बस का संचालन करवाने, सड़क का डामरीकरण करवाने, आंगनबाड़ी भवन निर्माण तथा पेयजल के लिए हैंडपंप खुदवाने सहित अन्य परिवेदनाएं लेकर पहुंचे ।

जिला कलक्टर सिंह ने एक-एक कर सभी ग्रामीणों की समस्याओं को आत्मीयता से सुना और संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिए।

इससे पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने प्रधानमंत्री आरोग्य आयुष्मान कार्ड योजना, प्रधानमंत्री व्यय वृद्धजन योजना, मां वाउचर योजना, एनीमिया, सिकल स्केल, टीबी मुक्त अभियान जानकारी दी वहीं उद्यान विभाग के अधिकारी ने फव्वारा सिंचाई योजना, बागवानी लगवाने, पॉली हाउस, पीएम कुसुम ई कंपोनेंट योजना की विस्तृत जानकारी दी ।

इसी प्रकार अन्य विभागीय अधिकारियों ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

इस दौरान जिला कलक्टर सिंह ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पात्र संबंधित विभागीय अधिकारी से योजनाओं की जानकारी लेकर अधिकाधिक लाभ उठाएं तथा अन्य को भी लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु में मौसमी बीमारियों से सावधानी रखें तथा धात्री महिलाओं को एनीमिया की कमी को दूर करने के लिए समय-समय पर चिकित्सक की सलाह पर दवाइयां का उपयोग करें ।

उन्होंने रात्रि चौपाल में हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर घर स्वच्छता की शपथ दिलाई।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ ने चौपाल में उपस्थित युवाओं को हर घर तिरंगा अभियान के सफल आयोजन को लेकर बताया कि हर घर तिरंगा के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक अपलोड करने की अपील की तथा विश्व आदिवासी दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अधिक से अधिक भाग लेने का आहवान किया।

इससे पूर्व ग्रामीणों ने जिला कलक्टर का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

प्रतिभावान छात्र छात्राओं को किया प्रोत्साहित रात्रि चौपाल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कसारिया के उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर बुक एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया इस दौरान जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने कहा कि सभी उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राएं बधाई के पात्र हैं तथा अपने लक्ष्य को निर्धारित कर अध्ययन करें।

इस अवसर पर चौपाल में ग्राम पंचायत सरपंच हीरालाल कटारा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी सागवाड़ा संजय सरपोटा, तहसीलदार गलियाकोट, ब्लॉक विकास अधिकारी गलियाकोट रामनारायण कुमावत, अतिरिक्त ब्लॉक विकास अधिकारी हर्षेन्द्र चौबीसा, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal