डूंगरपुर हिम्मतनगर पर पहली सवारी गाड़ी का शुभारम्भ


डूंगरपुर हिम्मतनगर पर पहली सवारी गाड़ी का शुभारम्भ

डूंगरपुर जिले के लोगों के लिए अहमदाबाद व उससे आगे तक का सफर आसान हो जाएगा

 
demu train

उदयपुर 15 जनवरी 2022। संभाग के डूंगरपुर जिले के लोगों के लिए अहमदाबाद व उससे आगे तक का सफर आसान हो जाएगा। डूंगरपुर-हिम्मतनगर आमान परिवर्तित खंड पर प्रथम सवारी गाड़ी का शुभारंभ आज दिनांक 15 जनवरी 2022 को दोपहर 1:30 बजे डूंगरपुर स्टेशन से शुरू हुई। 

इस अवसर पर सांसद राज्यसभा हर्षवर्धन सिंह, बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा के द्वारा उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, साबरकांठा सांसद दीप सिंह राठौड़, हिम्मतनगर विधायक राजेन्द्र सिंह चावडा, जिला प्रमुख श्रीमती सूर्या अहारी व अन्य जनप्रतिनिधियों और मंडल रेल प्रबंधक अजमेर नवीन कुमार परसुरामका की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत सहित रेल अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे।

आमान परिवर्तन के पश्चात् डूंगरपुर से पहली रेलसेवा का संचालन असारवा-हिम्मतनगर-असारवा डेमू रेलसेवा का डूंगरपुर स्टेशन तक विस्तार करके किया गया है। डूंगरपुर-अहमदाबाद (आसरवा) के बीच डेमू ट्रेन चलने से जिले की पब्लिक ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी गुजरात व अन्य शहरों से जुड़कर बढ़ जाएगी।  

demu train

अहमदाबाद डूंगरपुर के बीच यात्री गाड़ी प्रारंभ करने की मांग क्षेत्र के लोगों व जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार की जा रही थी जो आज पूरी हुई। डूंगरपुर-हिम्मतनगर खंड की लंबाई 94.32 किलोमीटर है, जिसकी लागत लगभग 740 करोड रुपए आई है। इस मार्ग पर कुल 6 स्टेशन तथा 04 हाल्ट स्टेशन बनाए गए हैं। इस खंड पर 58 समपार फाटकों को बंद किया गया है और उनके स्थान पर 52 आर यू बी और 8 आर ओ बी का निर्माण किया गया है। वर्तमान में इस खंड पर 8 लेवल क्रॉसिंग है। इस खंड पर 17 बड़े ब्रिज और 270 छोटे ब्रिज बनाए गए हैं। सबसे लंबा ब्रिज ब्रिज संख्या 782 है जिसका आकार 17.53 लम्बाई व 7 मीटर चौड़ाई है। 

उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा गाडी संख्या 09544, डूंगरपुर-असारवा  को आज डूंगरपुर स्टेशन से दोपहर 2.20 बजे माननीय अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह गाड़ी शाम 07.00 बजे असारवा स्टेशन पहुचेगी।

नियमित रेलसेवा गाडी सं 09543, असारवा-डूंगरपुर डेमू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.01.22 से सप्ताह में छः दिन (रविवार को छोड़कर) असारवा से 10.00 बजे रवाना होकर 14.30 बजे डूंगरपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी सं. 09544, डूंगरपुर-असारवा डेमू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.01.22 से सप्ताह में छः दिन (रविवार को छोड़कर) डूंगरपुर से 14.50 बजे रवाना होकर 19.15 बजे असारवा पहुंचेगी। 

यह रेलसेवा मार्ग में साहिजपुर, सरदारग्राम, नरोडा, मेदरा, दाभोदा, नांदोल देहगाम, जलीय मथ, रखियाल, खेरोल, तलोद, खारी अमरापुरा, प्रांतिज, सोनासन, हापा रोड, हिम्मतनगर, वीरावाडा, रायगढ, सुनाक, शामलाजी रोड, लुसदिया, जगाबोर, बेछीवाड़ा, श्री भावनाथ व शाला शाह थाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal