डूंगरपुर-1 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे


डूंगरपुर-1 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
Dungarpur

News-मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

डूंगरपुर, 1 मार्च। मुख्यमंत्री सहायता कोष से कुल 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि भावेश वैष्णव पिता गुलाब वैष्णव निवासी धाताणा तहसील आसपुर तथा दया कुमारी पुत्री खातुराम कलासुआ निवासी झींझवा तहसील बिछीवाड़ा के आकास्मिक दुर्घटनाओं में मृत्यु होने पर एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।

News-राष्ट्रीय लाइनमैन दिवस 4 मार्च को

डूंगरपुर, 1 मार्च। निदेशक (तकनीकी) अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निर्देशानुसार 4 मार्च को अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा राष्ट्रीय लाइनमैन दिवस मनाया जाएगा, जिसके तहत अधीक्षण अभियंता कार्यालय में सुबह 11 बजे लाइनमैन दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, डूंगरपुर के प्रावैधिक सहायक कमलेश्वर जैन ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाइनमैनों को वृत्त स्तर पर निगम में कुशल सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा और सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई जाएगी।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal