Dungarpur-10 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Dungarpur-10 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
Dungarpur

News-पातेला मोहल्ले में एक घर पर फहराया फिलिस्तीनी झंडा 
पुलिस के पहुंचने से पहले उतारा, पुलिस ने नाबालिग के साथ मां को किया डिटेन

डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पातेला मोहल्ले में एक घर पर फिलिस्तीनी झंडा फहराया गया। झंडे के फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ओर खुफिया विभाग अलर्ट हो गया। लेकिन पुलिस पहुंचती इससे पहले ही झंडे को उतार लिया गया। पुलिस ने घर से झंडे को बरामद कर लिया है। वही झंडा फहराने वाले नाबालिग युवक और उसकी मां को डिटेन कर लिया है। पुलिस ओर खुफिया विभाग फिलिस्तीनी झंडा डूंगरपुर तक कैसे आया। इसकी पड़ताल में जुटी है।

डूंगरपुर के एएसपी अशोक कुमार ने बताया की शहर के पातेला मोहल्ले में एक रिहायशी घर पर फिलिस्तीनी झंडा लहराने की सूचना मिली। घर पर झंडा लगा हुआ फोटो और वीडियो भी वायरल हो रहे थे। जिस पर पुलिस ओर खुफिया विभाग की टीम अलर्ट हो गई। कोतवाली सीआई भगवानलाल टीम के साथ पुलिस टीम घर को खोजते हुए पहुंच गई। लेकिन झंडे को उतार लिया गया। वही घर के पहचान करते हुए पुलिस ने पड़ताल की। घर ने एक युवक के साथ ही उसकी मां रहती है। 13 वर्षीय युवक 10वी कक्षा में पढ़ाई करता है। पुलिस ने घर की तलाशी में फिलिस्तीन का झंडा बरामद कर लिया। जिसमे काला, सफेद और ग्रीन कलर के झंडे के साथ ही लाल कलर का त्रिभुज बना हुआ है। घर पर फिलिस्तीन के झंडे के साथ ही कई दूसरे धार्मिक झंडे पर फहराए हुए थे। पुलिस ने नाबालिग के साथ ही उसकी मां को डिटेन कर लिया है। पुलिस ओर खुफिया विभाग पातेला मोहल्ले में युवक तक झंडा कैसे पहुंचा। इसकी जांच में जुटी है। वही झंडे को लेकर परिवार के लोगो की ओर से भी कोई रोकटोक नही की गई। पुलिस झंडा कैसे और किसने लाकर दिया। वही घर पर फिलिस्तीन के झंडे को लहराने के मकसद को लेकर पूछताछ कर रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal