News-राज्य सरकार के एक साल पूरा होने पर 12 से 17 दिसम्बर तक होंगे विभिन्न आयोजन
‘रन फार विकसित राजस्थान‘ से होगा आगाज
डूंगरपुर, 11 दिसम्बर। वर्तमान राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर 12 से 17 दिसंबर तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का आगाज गुरुवार को श्रन फॉर विकसित राजस्थानश् के साथ होगा। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने इस संबंध में सभी कार्यक्रमों के सुव्यवस्थित आयोजन व अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बताया कि 12 दिसंबर को सुबह 8 बजे जिला मुख्यालय पर रन फॉर विकसित राजस्थान का प्रारंभ शहीद पार्क से हो कर समापन लक्ष्मण मैदान में व 11 बजे युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव का आयोजन ऑडिटोरियम में होगा। जिसमें राज्य स्तरीय कार्यक्रम के वर्चुअल प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा नवचयनितों को नियुक्ति पत्र, संवाद आदि का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 13 दिसंबर, शुक्रवार को ऑडिटोरियम में जिला विकास प्रदर्शनी एवं पंच गौरव प्रदर्शनी का शुभारंभ तथा जिला विकास पुस्तिका का विमोचन प्रातः 10 बजे जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी द्वारा किया जाएगा। इस दौरान जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। इसके पश्चात् ऑडिटोरियम में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राज्य स्तरीय कार्यक्रम के वर्चुअल प्रसारण के माध्यम से किसानों, पशुपालकों, कृषि संबंधी योजनाओं में लाभार्थियों को लाभांवित किया जाएगा। साथ ही जिला स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। अपराह्न 3.00 बजे सर्किट हाउस में जिला प्रभारी मंत्री द्वारा जिले में हुए विकास कार्यों के संबंध में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की जाएगी। वहीं, 14 दिसंबर को महिला सम्मेलन का आयोजन में राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न योजना में पात्र महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा। 15 दिसंबर को अंत्योदय सेवा शिविर आयोजित कर दिव्यांगों को स्कूटी वितरण, मुख्यमंत्री स्व निधि आदि योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के साथ ही अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 17 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण किया जाएगा। सभी कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
News-15 दिसम्बर को आयुष्मान आरोग्य रक्तदान शिविर
ब्लड बैंक में होगा रक्तदान शिविर
डूंगरपुर, 11 दिसम्बर। राजस्थान सरकार की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर 15 दिसम्बर को आयुष्मान आरोग्य रक्तदान शिविर का आयोजन प्राचार्य एवं नियंत्रक व अधीक्षक के निर्देशानुसार ब्लड बैंक श्री हरिदेव जोशी सामान्य चिकित्सालय डूंगरपुर में प्रातः 9 बजे से सायं 3 बजे तक महान रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। ब्लड बैंक के खुमान सिंह चौहान ने बताया कि जिसमें जिले में स्थित राजकीय एवं निजी महाविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज, स्वयंसेवी संगठन एवं अन्य सामाजिक संगठन से आह्वान किया गया है कि शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान कर जनकल्याणकारी सेवा में सहयोग प्रदान करें।
News-समान परीक्षा की गोपनीय सामग्री प्राप्त करने के निर्देश
डूंगरपुर, 11 दिसम्बर। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रणछोड डामोर ने बताया कि राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना के अन्तर्गत कक्षा 9 से 12 अर्द्ववार्षिक परीक्षा सत्र 2024-25 जिले में 14 से 24 दिसम्बर तक आयोजित किए जाने से जिले के समस्त पीईईओ, युसीसीईओ को निर्देशित किया जाता है कि वे 12 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे तीन अधिकारी, कार्मिकों की टीम के साथ जिला संयोजक समान परीक्षा राउमावि महारावल डूंगरपुर में उपस्थित होकर अपने अधीनस्थ विद्यालयों की कक्षा 9 से 12 की अर्द्ववार्षिक परीक्षा की गोपनीय सामग्री प्राप्त करने के निर्देश दिए है।
News-उद्यमियों को योजना के लाभ के लिए कार्यशाला का आयोजन 12 दिसम्बर को
डूंगरपुर, 11 दिसम्बर। राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन (पीएमएफएमई) योजनान्तर्गत आत्मनिर्भर भारत व वॉकल फोर लोकल के तहत डूंगरपुर मण्डी क्षेत्र में व्यवसारत सुक्ष्म खाद्य उद्यमियों को खाद्य प्रसंस्करण सुक्ष्म उद्योगों के विकास में तत्परता की दृष्टि से औद्योगिकी उन्नयन के लिए ऋण, ब्राडिंग एवं विपणन सहयोग, असंगठित क्षेत्र से औपचारिक फ्रेमवर्क की और ले जाने में सहायता, कॉमन फेसिलिटी सेन्टर द्वारा एफपीओ, एसएचजी एवं सहकारिता समितियों को ग्रेडिंग पैकेजिंग जैसी साझा सेवाएं, तकनीकी ज्ञान कौशल प्रशिक्षण तथा हैण्ड होल्डिंग सहायता सेवाएं एवं असंगठित उद्यमों को सरकारी पंजीकरण के लिए सहायता आदि के संबंध में योजना के उद्देश्यों की अधिक से अधिक जानकारी प्रदान कराने व इच्छुक उद्यमियों को योजनान्तर्गत लाभ के लिए स्पॉट पंजीयन के लिए 12 दिसम्बर को कार्यालय कृषि उपज मण्डी समिति डूंगरपुर के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे पीएमएफएमई-एसपीएमयू कार्यशाला व स्पॉट पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
कृषि उपज मण्डी समिति डूंगरपुर के सचिव संजीव पण्ड्या ने बताया कि कार्यशाला में राजस्थान सरकार जयपुर व अन्य विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में योजना की विस्तृत गाइडलाइन व सुक्ष्म उद्योगों को पूंजी निवेश के लिए मौजूदा निजी सुक्ष्म उद्योगों को अनुदानित ऋण उपलब्ध कराने के संबंध में प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी तथा कार्यशाला में इच्छुक उद्यमियों के योजनान्तर्गत पंजीयन भी करवाए जाएंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal