डूंगरपुर-इलाज के दौरान महिला की मौत, एक्सीडेंट, खेल जगत और अन्य खबरे


डूंगरपुर-इलाज के दौरान महिला की मौत, एक्सीडेंट, खेल जगत और अन्य खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 
 
 
Dungarpur

News-निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत
परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

डूंगरपुर। धम्बोला थाना क्षेत्र के पीठ गांव के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। समझाईश के बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

धम्बोला थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि चारवाडा गांव निवासी रतनी पत्नी शंकर हिरात के पीठ दर्द और बुखार होने पर उसे परिजन मंगलवार को पीठ में एक निजी अस्पताल में लेकर गए थे। जहां निजी अस्पताल के डॉक्टर ने भर्ती कर दिया था। कुछ घंटे तक इलाज के बाद महिला की हालत में सुधार नहीं हुआ। वहीं डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने महिला की मौत पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। 
घटना की सूचना पर धंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने समझाईश करते हुए परिजनों को शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार रात को शव डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बुधवार को परिजन और पुलिस डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्चरी पहुंचे। जहां पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

News-दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर, चार घायल 
पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, एक की हालत गंभीर, गुजरात रेफर 

डूंगरपुर। जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के धंबोला गांव के पास मंगलवार रात दो बाइक आमने-सामने टकरा गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार 4 युवक घायल हो गए। 3 घायलों को सीमलवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि घायल को गुजरात के मोड़ासा के लिए रेफर किया गया है।

धंबोला क्षेत्र में सीमलवाड़ा-डूंगरपुर स्टेट हाइवे पर धंबोला गांव के पास दो बाइकों कि टक्कर में बाइक सवार 4 युवक घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगो की भीड़ लग गई। लोगो ने घटना की जानकारी धंबोला थाना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीमलवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां 3 घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं एक घायल की स्थिति ज्यादा गंभीर होने से गुजरात के मोड़ासा के लिए रेफर किया गया है। पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है। 

News-वॉईस ऑफ वागड़ के मंच पर प्रतिभाओ ने बांधा समां

डूंगरपुर। शहर के विजयराते सिंधिया ऑडिटोरियम में देर शाम आर्यन म्युजिकल ग्रुप के बेनरतले वॉईस ऑफ वागड़ सीजन-3 के फिनाले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमांग जोशी थे। जबकि मुख्य अतिथि अमृतलाल कलासुआ एवं विशिष्ठ अतिथि प्रकाश पंचाल व भरत कंसारा रहे। 

आर्यन म्युजिकल ग्रुप के संस्थापक प्रशांत कंसारा ने बताया कि बॉईस ऑफ वागड़ के पहले-2 सीजन हो चुके है। तीसरे सीजन की खास बात रह रही  कि यह नि:शुल्क रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका संयोजक जय चौबीसा, सह संयोजक नीतिश पण्डया, संभागीय व्यवस्था नीतिश भारद्वाज, महिला प्रकोष्ठ  व्यवस्था-नीता जोशी, साउण्ड प्रमुख शंकर, मीडिया प्रभारी नित्यांशु पाण्डे की रही। 

कार्यक्रम में निष्पक्ष निर्णायक की भूमिका अचल शाह, दिवाकर नागर एवं हबीब खान की रही। जिसमे जुनियर ग्रुप से क्रिश भट्ट प्रथम, आशीष खींची द्वितीय, हिमांशु पाण्डे  व अविन  पालीवाल तृतीय रहे।  वही सीनियर ग्रुप में हर्षिल जोशी प्रथम, जगदीश उपाध्याय द्वितीय तथा प्रदीप त्रिवेदी तृतीय रहे। 

कार्यक्रम के दौरान विशिष्ठ अतिथि प्रकाश पंचाल ने कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर रहने वाले विजेताओ के लिए उपहार प्रदान करने की घोषणा भी की। साथ ही शहर के विभिन्न सांस्कृतिक ग्रुप से जुड़े कलाकारों ने भी अपनी  प्रस्तुतियां देकर वॉईस ऑफ वागड़ के सीजन-3 को हषोल्लास के साथ अंजाम दिया गया। 

News-प्रगति नगर में आवारा कुत्तों का आतंक 

डूंगरपुर। शहर के प्रगतिनगर स्थित कॉलोनी क्षेत्र में इन दिनों आवारा कुत्तों के आतंक से कॉलानी वाशिंदे परेशान ही नही अपितु रात गुजरना काफी मुश्किल सा हो गया है। 

क्षेत्र के वाशिंदो ने नगर परिषद को इस संबंध में जानकारी भी मौखिक रूप से दी गई है, किंतु इन आवारा कुत्तों को पकडने की हिमायत नहीं कर रहे है। क्षेत्र के वाशिंदो ने बताया कि रात होते ही कुत्ते अलग अलग  प्रकार की आवाज में रोना प्रारंभ कर देते है। जिससे वाशिंदो को रात भर जागते रहना पडता है। 

यही नहीं कॉलोनी क्षेत्र के एक खण्डर पडे मकान में यह कुत्ते झुण्ड बनाकर अपना बसेरा किये हुए है। जैसे ही रात पडती है और कुत्तों का रोना प्रारंभ हो जाता है। कुत्ते कुछ देर के लिए ही नही अपितु सारी रात रोते बिलकते रहते है। वाशिंदों को रात के समय अपने  गन्तंव्य स्थल तक जाने में काफी परेशानी का सामना करना पडता है। कॉलोनी  वाशिंदो ने नगर परिषद से अनुरोध किया कि इन आवारा कुत्तों को पकडऩे की कार्यवाही कर क्षेत्र के वाशिंदो को राहत प्रदान करें।
 

News-महाविद्यालय में खेल सप्ताह के तहत दौड़ एवं प्रश्नोत्तरी-क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

डूंगरपुर। एसबीपी राजकीय महाविद्यालय, डूंगरपुर में बुधवार को खेल सप्ताह के तहत बालक और बालिका वर्ग हेतु 100, 200, 400 एवं 800 मीटर दौड़ एवं प्रश्नोतरी एवं किक्रेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। 

खेल सप्ताह संयोजक डॉ. हरिसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड में मनीषा अहारी प्रथमए शिल्पा कुमारी लिम्बात द्वितीय एवं हीना रोत तृतीय स्थान पर रही। बालिका वर्ग में 200 मीटर दौड़ में मनीषा अहारी प्रथम, निलम डोडीयार द्वितीय एवं डिम्पल डामोर तृतीय स्थान पर रही। बालिका वर्ग में 400 मीटर दौड में शिल्पा कुमारी लिम्बात प्रथम रेणुका हड़ात द्वितीयं रीना अहारी तृतीय स्थान पर रही। 

बालिका वर्ग में 800 मीटर दौड में रेणुका हड़ात प्रथम लक्ष्मी मीणा द्वितीय उषा कटारा तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में 100 मीटर दौड में दूर्गेश बोडात प्रथम, सुरेश बारिया द्वितीय एवं शान्तिलाल कलासुआ तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग में 200 मीटर दौड में दुर्गेश बोडात प्रथम, शान्तिलाल कलासुआ द्वितीय एवं भावेश डामोर तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग में 400 मीटर दौड में दूर्गेश बोड़ात प्रथम मनिष अहारी द्वितीयं शान्तिलाल कलासुआ तृतीय स्थान पर रहे। 

बालक वर्ग में 800 मीटर दौड़ में दूर्गेश बोडात प्रथम मनिष अहारी द्वितीयं शान्तिलाल कलासुआ तृतीय स्थान पर रहे। प्राचार्य प्रो.गणेशलाल निनामा ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में कल्पेश डामोर के नेतृत्व में टीम ए ने बी को परास्त किया एवं कृष्णा के नेतृत्व डी टीम ने सी टीम को परास्त किया। 

News-सरदार पटेल प्रीमियर लीग: चौरासी नाइट राइडर्स व श्री राम रॉयल्स ने जीते मैच

डूंगरपुर। पहली बार आयोजित हो रही सरदार पटेल प्रीमियर लीग का आयोजन लक्ष्मण मैदान में हो रहा है। पहला मैच चौरासी नाइट राइडर्स और वागड़ स्पार्टन चैलेंजर्स के बीच खेला गया। जिसमें चौरासी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 142 रन का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए वागड़ स्पार्टन चैलेंजर्स मात्र 85 रन ही बना पाई।  दोनों पारियों में सर्वाधिक स्कोर मोलिक पाटीदार ने 81 रन बनाए। मौलिक ने 3 भाविक व जिगर ने 2-2 विकेट लिए।  मैन ऑफ दी मैच मोलिक पाटीदार रहे। 

दूसरा मैच श्री राम रॉयल्स डूंगरपुर और काठडी कैपिटल्स के बीच खेला गया। जिसमें श्री राम रॉयल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 118 रन का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए काठडी कैपिटल्स मात्र 85 रन ही बना पाई। श्री राम रॉयल्स डूँगरपुर ने 29 रन से काठडी कैपिटल्स को हराया। दोनों पारियों में सर्वाधिक स्कोर गिरीश पाटीदार व कमलेश पाटीदार ने 24-24 रन बनाए और दोनों पारी में सर्वाधिक विकेट विपिन एसंजू डीजेए निलेश तीनों ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ दी मैच संजू डीजे नवाडेरा रहे। कवि सुनील पटेल नेजपुर ने खिलाडय़िों को मैन ऑफ द मैच व सम्मान कर हौसला बढ़ाया। बताया कि खेल के माध्यम से युवाओं को एकजुट करने का प्रयास समाज के मंच पर किया जा रहा है। इस दौरान प्रेमशंकर वाडा हथाईए गिरीश सुरपुर, संजय नवडेरा, कमलेश सुरपुर, गौरव, गोपाल, गेहरीलाल, जितेंद्र, जगदीश व अन्य युवा मौजूद रहे।

News-शराब तस्करी के मामले में कार का मालिक गिरफ्तार
7 महीने से था फरार, गुजरात ले जा रहे थे आरोपी

डूंगरपुर। रामसागड़ा थाना पुलिस ने 7 महीने पहले शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे कार मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में कार ड्राइवर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी शराब को तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे।

रामसागड़ा थानाधिकारी मणिलाल ने बताया कि 8 जून 2023 को सालमपुरा गैंजी में नाकाबंदी कर गाडय़िों की तलाशी ली जा रही थी। उसी समय एक उदयपुर नंबर की स्विफ्ट कार आई। कार की तलाशी में अवैध शराब बरामद की गई थी। पुलिस ने कार में सवार भगवतीलाल उर्फ पप्पू कलाल पुत्र थावरचंद कलाल निवासी भेहणा और उसके साथी भंवरलाल उर्फ  भंवरसिंह पुत्र पुंजीलाल बुनकर निवासी कल्याणपुर हाल शास्त्री कॉलोनी डूंगरपुर को गिरफ्तार किया था। 

जांच के दौरान पकड़ी गई स्विफ्ट कार हितेश कुमार सालवी पुत्र कालूलाल सालवी निवासी झाड़ोल तहसील सराड़ा जिला सलूंबर की थी। पुलिस कार मालिक की तलाश कर रही थी। पुलिस ने कार मालिक हितेश कुमार सालवी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों के शराब तस्करी के साथ लिंक जोड़े होने की भी जांच कर रही है। 

News-नर्सेज अध्यक्ष पद के लिए अंतिम उम्मीदवार की सूचि का प्रकाशन 

डूंगरपुर। जिला नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए अंतिम उम्मीदवारों की सूचि का प्रकाशन कर दिया गया है।  निर्वाचन अधिकारी महावीर कुमार जैन ने बताया कि  अध्यक्ष पद हेतु कुल 6 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। जिसमे भीमचंद ननोमा, हेमलता रोत, संदीप कुमार खराडी, बंशीलाल रोत, रितेश परमार व प्रियदर्शी मीणा चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लिया।  जैन  ने बताया कि 16 जनवरी को प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान किया  जायेगा। जिसमे मतदाताओं को रसीद लाना आवश्यक है। 

News-डूंगरपुर जिले में गुरूवार को यहां पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

डूंगरपुर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी गितेशश्री मालवीय ने बताया कि 11 जनवरी, गुरूवार को पंचायत समिति डूंगरपुर की ग्राम पंचायत टाड़ी ओबरी व पाल गामड़ी, पंचायत समिति झौंथरी की ग्राम पंचायत महुंड़ी व वासुआ, पंचायत समिति सीमलवाड़ा की ग्राम पंचायत बांकड़ा व निठाउवा, पंचायत समिति साबला की ग्राम पंचायत खानन व बोसी तथा पंचायत समिति गलियाकोट की ग्राम पंचायत जुई तलाई एवं गलियाकोट में विकसित भारत संकल्प यात्रा जाएगी।

News-जिला प्रभारी सचिव श्री राजेन्द्र भट्ट दो दिवसीय जिले के दौरे पर

डूंगरपुर।  जिला प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त, उदयपुर आईएएस श्री राजेन्द्र भट्ट 11 व 12 जनवरी को दो दिवसीय जिले के दौरे पर रहेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने बताया कि प्रभारी सचिव श्री राजेन्द्र भट्ट 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत महुंड़ी, वासुआ व पाल गामड़ी में  विकसित भारत संकल्प यात्रा कैम्प का निरीक्षण करेंगे एवं रात्रि विश्राम डूंगरपुर में करेंगे। इसी प्रकार वे 12 जनवरी प्रात: 11 बजे ग्राम पंचायत झौंथरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का निरीक्षण करेंगे। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद डूंगरपुर भुवनेश्वर सिंह चौहान जिला प्रभारी सचिव के आगमन से प्रस्थान तक लाईजनिंग अधिकारी का कार्य सम्पादित करेंगे। वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

News-ओड़वाडीया में एक शाम रामलाल के नाम कवि सम्मेलन 15 को

डूंगरपुर। ओड़वाडीया में श्री राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर एक शाम रामलाल के नाम कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। कवि सम्मेलन 15 जनवरी को ओड़वाडीया में गातोड़ चौक पर होगा। कवि सम्मेलन के संयोजक कवि सुनील पटेल सन्नाटा नेजपुर ने बताया कि, कवि सम्मेलन में वागड़ के प्रसिद्ध कवि काव्य पाठ करेंगे। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत धर्म प्रसार सह प्रमुख प्रकाश भट्ट ने कहा की कवि सम्मेलन में सनातन धर्म प्रेमी काव्य रसिक श्रोता भाग लेंगे। यह जानकारी राजेंद्र जोशी, धनेश्वर अहारी, प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र अहारी व मेघराज पाटीदार ने दी।

News-जिले की 10 ग्राम पंचायत को राज्य में मॉडल पंचायत के रूप में विकसित करेंगे- केके गुप्ता
स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले की 10 ग्राम पंचायत का किया चयन

डूंगरपुर। नगर परिषद पूर्व सभापति और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के तहत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के समन्वयक के के गुप्ता द्वारा जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों की बैठक के बाद अब जिले से 10 ग्राम पंचायत का चयन किया है। इन ग्राम पंचायत को राजस्थान राज्य में मॉडल पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा और स्वच्छ भारत मिशन के तहत यहां सभी कार्य संपादित किए जाएंगे।

गुप्ता ने बताया कि, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का स्वच्छ भारत मिशन के प्रति एक विजन है। दोनों ही सरकार का इस विषय पर बहुत गंभीरता के साथ कार्य कर रही हैं उन्होंने कहा कि, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की देश की स्थिति प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं सघन निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि, स्वच्छता का विषय प्रत्येक जनमानस के साथ जुड़ा हुआ है और हमारे प्रदेश का प्रत्येक गांव स्वच्छ और सुंदर रहेगा तो वहां निवास करने वाले लोग भी स्वस्थ रहेंगे इसके साथ ही एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण के साथ हमारे ग्रामीण अंचल भी सुदृढ़ होंगे। 

गुप्ता ने बताया कि पंचायत समिति आसपुर से ग्राम पंचायत रायकी, बिछीवाड़ा से ओडा बड़ा, चिखली से बावड़ी, दोवड़ा से नरणीया, डूंगरपुर से बिलडी, गलियाकोट से दीवडा बड़ा, झोंथरी से पाडली गुजरेश्वर, साबला से पिंडावल, सागवाड़ा से कराडा और सीमलवाड़ा से धंबोला को मॉडल पंचायत के रूप में चयनित किया गया है।

उन्होंने बताया कि, उक्त चयनित ग्राम पंचायत में आरआरसी, रिसोर्स रिकवरी सेंटर प्लांट, गीला और सूखा कचरा नियत समय पर अलग.अलग करके एकत्र करना, कंपोस्ट पीट बनाना, कचरे का सेग्रीगेशन करना, ग्रेव वॉटर ट्रीटमेंट, तालाब के अंदर गंदे पानी के जाने पर रोकथाम, पंचायत में बाग बगीचे और ओपन जिम तथा झूले लगाए जाना, सामुदायिक शौचालय का निर्माण, ब्लैक वाटर का ट्रीटमेंट, प्लास्टिक घर बनाना, बायोगैस प्लांट, वातावरण में फैले हुए प्रदूषण को नियंत्रित करने सहित आदि घटक पर कार्य किया जाएगा।

News-जरूरतमंदों की मदद ही सच्ची समाज सेवा-ख़ान 
एमएमबी ग्रुप डूंगरपुर का कम्बल वितरण अभियान जारी
      

प्रदेश में चल रही भीषण शीतलहर को देखते हुए एमएमबी ग्रुप डूंगरपुर की ओर से कौमी एकता के प्रतीक हजऱत किबला मस्तान शाह बाबा कि याद में आज सातवें दिन कम्बल वितरण कार्यक्रम पूर्व राज्य मंत्री असरार एहमद ख़ान के निवास पर आयोजित किया गया। कम्बल वितरण पूर्व राज्य मंत्री असरार एहमद ख़ान ग्रुप  सदर नूर मोहम्मद मकरानी, सीरत कमेटी सदर अंसार अहमद खान, अफसार एहमद खान,दक्ष शाह, इमरान मुल्तानी, जावेद खान के सानिध्य में 20 जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित कर उनको ठंड से राहत पहुंचाने का प्रयास किया। 

पूर्व राज्य मंत्री असरार एहमद ख़ान ने कहा कि ग्रुप मस्तान बाबा कि याद में सन् 2007 से जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है। भीषण शीतलहर में जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए कम्बल वितरण कर राहत पहुंचाने का कार्य कर रहा है जो कि पूरे संभाग के लिए मिसाल है।  

ग्रुप सदर मकरानी ने कहा कि मस्तान बाबा कि याद हर साल सर्दियों में ठंड से कंपकंपाते लोगों को कम्बल वितरित कर राहत पहुंचाने का कार्य कर रहा है और आगे अपने इस अभियान को जारी रखेगा सीरत कमेटी सदर अंसार अहमद खान ने कहां कि ग्रुप मस्तान बाबा कि याद में लगातार जरूरतमंदों तक पहुंच कर उनको राहत पहुंचाने का नेक काम कर रहा है।

News-अयोध्या सा माहौल बस्ती बस्ती में                              

डूंगरपुर। अभियान के 10 वे दिन बुधवार को पुराने नगर और बाहरी शहर में जिला संयोजक जीतेन्द्र कुमार जोशी,सह संयोजक दीपक पंड्या के नेतृत्व में प्रकाश शर्मा, केशवलाल सुथार गजेंद्र चौबीसा, जयप्रकाश चौबीसा, रविंद्र चौबीसा, ओमप्रकाश चौबीया, राजीव, विकास, व्यास, कृष्णकांत उपाध्याय, छगनलाल कलाल, कुलदीप भट्ट ने साथ तहसील चौराहे से बाहर की बस्तियों में संघन सम्पर्क के साथ अक्षत: आमंत्रण पत्र बस्तियों एवं कॉलोनियों में स्वयंसेवकों के साथ सम्पर्क किया, जिसमें राजपुर बस्ती से नरेश यादव, कौशिक, विशाल यादव, फतेहपुरा व नागेंद्रसिंह कॉलोनी में मनोज सिंह, प्रतिक पांचाल, बांसड़ बस्ती, नवनीत श्रीमाली, रमेश बांसड,भुवनेश्वर कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी में परेश मेहता, आशीष चौबीसा, रामनगर में रविंद्र चौबीसा,बालमुकुंद त्रिवेदी, गोपाल त्रिवेदी, आदि ने सघन सम्पर्क कर आमंत्रण दिया जिला संयोजक द्वारा 22 जनवरी को नगर के सभी देवस्थानों पर उपस्थित होकर भजन कीर्तन, प्रसाद, पानी एवं दीपक रोशनी कर दीपोत्सव का भव्य आयोजन कर शहर में सजावट करने आव्हान किया। नगर में सचिन विक्रम जोशी, जयेश शर्मा, इन्द्रजीतसिंह, किशोरसिंह, विनोद सोनी, किरण भाटिया, लोकेश टेलर, प्रताप नगर, इंदिरा नगर, कृपालसिंह,राजेंद्र पांचाल, जयंतीलाल पंड्या के द्वारा अक्षत:पत्रक के द्वारा घर-घर श्री राम मंदिर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा की आमंत्रण दिया जा रहा है। जानकारी नगर प्रवक्ता जयेश शर्मा ने दी।

News-अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत
राजपुर वार्ड नं 1 में दो दिवसीय आयोजन  21 व 22 जनवरी को

डूंगरपुर। शहर के राजपुर वार्ड नं-1 में सिद्धि विनायक नवयुवक मंडल की बैठक दिनांक 10 जनवरी को हनुमान चौक प्रांगण में संपन्न हुई। नवयुवक मंडल अध्यक्ष ने बताया की श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य मंदिर में भगवान श्री राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 

सम्पूर्ण भारत वर्ष में इसे एक त्यौहार की भांति  मनाया जा रहा है हर गांव शहर ढ़ाणी-ढ़ाणी में इस आयोजन को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है इसी के तहत राजपुर वार्ड नम्बर-1 में सिद्धि विनायक नवयुवक मंडल एवं समस्त ग्रामवासियो के नेतृत्व में सर्व समाज द्वारा दो दिवसीय आयोजन हनुमान चौक पर आयोजित किया जाएगा जिसमे आगामी 21 जनवरी को दोपहर 3 बजे भव्य शोभायात्रा गांव में निकाली जायेगी एवं रात्रि को गरबा रास का आयोजन किया जायेगा।

22 जनवरी को प्रात: से ही वैदिक यज्ञ, श्रीराम रक्षास्त्रोत, हनुमान कवच स्त्रोत, हनुमान चालीसा, समस्त ग्रामवासियो के ग्रह शांति होमात्मक, यज्ञ पूर्णाहुति, महाआरती एवं महा प्रसाद के साथ ही रात्रि गरबा रास का आयोजन भी किया जायेगा। 

कार्यक्रम को लेकर सर्व समाज एवं नवयुवक मंडल की बैठक की गईं एवं सभी ग्रामवासियों द्वारा भव्य आयोजन की तैयारिया प्रारंभ कर दी है। बैठक में सिद्धि विनायक नवयुवक मंडल एवं ग्राम वासी मौजूद रहे।

News-एमआई के सदस्यों ने समाज सेवियों का सम्मान 
गोशाला में बनाए जा रहे 51 हजार गोमय दीपक

समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहने वाली महावीर इंटरनेशनल संस्था ने बुधवार को गोशाला पहुंचकर समाज सेवियो का सम्मान किया। 22 जनवरी को श्री मंदिर प्राण प्रतिष्ठा काय्र्रकम के तहत नगरपरिषद एवं श्री त्रिपुर छाया सेवा संस्थान द्वारा 51 हजार गौमय दीपक बनाये जा रहे है,जिसको लेकर एम आई के सदस्यों के सदस्यों ने गोशाला पहुंचकर गोमय दीपक बनाने का लाभ लिया साथी वहा पिछले 14 दिन से गोमय दीपक बना रहे है श्री त्रिपुर छाया के सरंक्षक अनिल पंचाल, गौ गोपाल सेवा समिति के विनय श्रीमाल, समाज सेवी डॉ भरत खत्री, नगरपरिषद के रामा बक्शी, राजेंद्र, हरीश, केशुलाल, सुरेश, सोहन का उर्पणा और माला पहनाकर कर उनका सम्मान किया और नेक कार्य हेतु उनका उत्साहवर्धन किया। एमआई के जॉन अध्यक्ष पृथ्वीराज जैन ने बताया कि गौ-सरंक्षण और संवर्धन को लेकर गो-शाला में गोबर से निर्मित दीपक बनाये जा रहे है और इस कार्य में लगे समाज सेवी आज के समाज के लिए प्रेरणा है निश्चित रूप से ये दीपक जब घरो में प्रज्वलित होंगे तो आध्यत्मिक ऊर्जा का संचार तो होगा ही साथ ही ये दीपक प्रज्जवलित होकर फिर से खाद का रूप ले लेंगे। वही एम् आई के अध्यक्ष रविंद्र सेठ ने कहां कि गोबर से दीपक बनाकर आमजन को गोशाला से जोड़ने हेतु सकारत्मक प्रयास है आगे जाकर गोबर से निर्मित अन्य सामग्री भी बनायीं जा सकती है। इस अवसर पर श्री त्रिपुर छाया के अनिल पंचाल ने सभी संस्थाजन को आभार व्यक्त किया और बताया कि पिछले 15 दिन से नगरपरिषद और श्री त्रिपुर छाया संस्थान के सदस्यों द्वारा गोमय दीपक बनाये जा रहे हैए हमने श्री राम मंदिर प्रतिष्ठा के उत्सव को दीपमय बनाने के उद्देश्य से 51 हजार गोमय दीपक बनाने का लक्ष्य लिया और कुछ दिनों में शहर के प्रत्येक घर में ये गोमय दीपक पहुचाये जायेगे। वही गौ गोपाल समिति के विनय श्रीमाल ने बताया कि इस कार्य में नगरपरिषद, त्रिपुर छाया संस्था के सदस्यों के साथ साथ शहर के धर्मावलबी भी गोशाला आकर गोमय दीपक बनाने का लाभ ले रहे है। कार्यक्रम में एम आई के सचिव हेमंत बी जैन,अशोक पोला, संजय गांधी, हर्षवर्धन जैन, अविचल कोटडिया, नीरव जैन  सहित अन्य समाज जन मौजूद रहे।

News-अयोध्या में होने वाली प्रतिष्ठा को लेकर एमआई द्वारा दीपक का निर्माण 

डूंगरपुर। संस्था के सह सचिव वीर अविचल जैन ने बताया कि महावीर कल्याण गौशाला भंडारिया में नगर परिषद डूंगरपुर एवं त्रिपुर सेवा संस्थान के तत्वावधान में  राम जन्म भूमि अयोध्या मे होने वाली प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे घर-घर दीपक प्रज्वलित करने के लिए दीपक बनाये जा रहे है। जिसमे महावीर इंटरनेशनल डूंगरपुर द्धारा गौशाला में सभी वीर साथियों के सहयोग से दीपक बनाये गए। संस्था द्वारा इस पुनीत कार्य के लिए त्रिपुर सेवा संस्थान के अनिल पंचाल, गौ सेवक विनय श्रीमाल एवं अन्य का उर्पणा ओढ़ा कर सम्मान किया।

इस उपलक्ष्य में संस्था के वीर हेमेन्द्र मेहता द्वारा गौ ग्रास हेतु गन्ने की भूसी उपलब्ध कराई गई। साथ ही संस्था के उपाध्यक्ष वीर रवि भाई सेठ, सचिव हेमंत बी जैन, सह सचिव अविचल जैन, जोन चेयरमैन पृथ्वीराज जैन, संजय गाँधी, नीरव कोटडिया, अशोक दोशी, हर्षवर्धन जैन एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।  
 


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal